scriptसीएम मोहन यादव ने फिर की बड़ी घोषणा, बदला जाएगा इस शहर का नाम | mp news CM Mohan Yadav again made big announcement name of this city will be change | Patrika News
दमोह

सीएम मोहन यादव ने फिर की बड़ी घोषणा, बदला जाएगा इस शहर का नाम

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए दमोह के फतेहपुर को अजब धाम से जाना जाएगा।

दमोहFeb 27, 2025 / 03:53 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिर से बड़ी घोषणा की है। जहां उन्होंने दमोह जिले में स्थित ‘फतेहपुर’ ग्राम को ‘अजब’ धाम से जाना जाएगा। सीएम डॉ मोहन यादव ने इसकी घोषणा दमोह पहुंचकर की वह यहां पर आयोजित वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।

फतेहपुर अब होगा अजब धाम


सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फतेहपुर को मिली ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान…महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज दमोह जिले में ब्रह्मलीन संत जै-जै सरकार की तपोभूमि अजबधाम के ‘श्री देव 1008 रामकौमार सरकार मंदिर’ पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं वार्षिक महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देशभर से पधारे संत-महात्माओं के दर्शन का लाभ लिया।
आगे सीएम ने बताया कि मुझे आप सबसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अब से दमोह के फतेहपुर ग्राम को ‘अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा। यह पवित्र धाम हम सबको सुप्रसिद्ध संत अजबश्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। आज रिमोट का बटन दबाकर इस धरा को ‘अजब धाम’ नाम की नई पहचान दी एवं ‘जै जै श्री गुरुकुलम’ का भूमि-पूजन भी किया।
अपने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई तस्वीरें भी साझा की हैं।

Hindi News / Damoh / सीएम मोहन यादव ने फिर की बड़ी घोषणा, बदला जाएगा इस शहर का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो