scriptकलेक्टर ने अपने बंगले से डायल-100 को हटवाकर मरीजों और अस्पताल की सुरक्षा में लगाने लिखा पत्र | Patrika News
दमोह

कलेक्टर ने अपने बंगले से डायल-100 को हटवाकर मरीजों और अस्पताल की सुरक्षा में लगाने लिखा पत्र

-जिला अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश, कलेक्टर ने एसपी से की चर्च दमोह. जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इधर, अस्पताल में बनी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाए जाने में भी वक्त लग रहा है। इधर, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अस्पताल में […]

दमोहDec 20, 2024 / 01:54 am

हामिद खान

अस्पताल की सुरक्षा में लगाने लिखा पत्र

अस्पताल की सुरक्षा में लगाने लिखा पत्र

-जिला अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश, कलेक्टर ने एसपी से की चर्च

दमोह. जिला अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इधर, अस्पताल में बनी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाए जाने में भी वक्त लग रहा है। इधर, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा की खातिर अपने बंगले से डायल-100 का पॉइंट हटाने को तैयार हैं। उन्होंने एसपी को एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बंगले पर यह पॉंइंट जरूरी नहीं है। जहां जरूरत हैं वहां पर यह पॉइंट लगाया जाए। कलेक्टर की चिट्ठी के बाद एसपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने भी डायल-100 मुख्यालय भोपाल को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि जल्द जिला अस्पताल में डायल-100 की सेवा शुरू हो जाएगी। इससे प्रबंधन के पास यह विकल्प अतिरिक्त मिल जाएगा।
-…तो मैपिंग में होगा बदलाव
बता दें कि स्थानीय स्तर पर पॉइंट नहीं बदला जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन पॉइंट को बनाने से पहले मैपिंग की जाती है। मेपिंग कार्य पूर्ण होने के बाद डायल-100 पुलिसकर्मी वाहन के साथ तैनात किए जाते हैं। इन पॉइंट्स की कनेक्टिविटी सीधे भोपाल से होती है। संबंधित पॉइंट वाले क्षेत्र में अपराध घटित होने पर होने पर भोपाल स्तर से पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को सूचना दी जाती है।
-सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर ने एसपी से की चर्चा
अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एसपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी से चर्चा की है। कलेक्टर कोचर ने बताया कि पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाए जाने के संबंध में बात की है। एसपी ने इसे गंभीरता से लेने की बात कही है। अस्पताल के अंदर रात्रि गश्त और शराबखोरी रोकने के संबंध में भी चर्चा हुई थी।
यह होगा फायदा
-आसामाजिक तत्वों में खाकी का रहेगा खौफ।
-पुलिस की मौजूदगी से शराबखोरी पर लगेगा अंकुश।
-मौके पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस।
-अस्पताल परिसर में पुलिस रात के वक्त करेगी गश्त।
अस्पताल में चोरी की
-प्रबंधन की ओर से बरती जा रही लापरवाही
-सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही।
-पुलिस ट्रेनिंग के बाद भी रात के वक्त गायब रहते हैं सुरक्षा गार्ड।
-परिसर में प्रकाश व्यवस्था भी नहीं सुधरी।
-एंट्री-एग्जिट गेट पर नहीं लगाए गए सीसीटीवी कैमरें।
-एसपी ने 17 पॉइंट पर कैमरे बढ़ाने पर जोर दिया, पर नहीं लगाए।

कलेक्टर के पत्र के बाद रेडियो को पॉइंट हटाने बोला है। नई गाडिय़ां मिलने के बाद पॉइंट हटाया जाएगा। कलेक्टर बंगले पर तैनात डॉयल-100 को अस्पताल में भी समय-समय पर भेजने के निर्देश दिए हैं। गश्त भी बढ़ा दी है।
श्रृतकीर्ति सोमवंशी, एसपी

Hindi News / Damoh / कलेक्टर ने अपने बंगले से डायल-100 को हटवाकर मरीजों और अस्पताल की सुरक्षा में लगाने लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो