अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एसपी श्रृतकीर्ति सोमवंशी से चर्चा की है। कलेक्टर कोचर ने बताया कि पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी बढ़ाए जाने के संबंध में बात की है। एसपी ने इसे गंभीरता से लेने की बात कही है। अस्पताल के अंदर रात्रि गश्त और शराबखोरी रोकने के संबंध में भी चर्चा हुई थी।
यह होगा फायदा
-आसामाजिक तत्वों में खाकी का रहेगा खौफ।
-पुलिस की मौजूदगी से शराबखोरी पर लगेगा अंकुश।
-मौके पर तुरंत पहुंचेगी पुलिस।
-अस्पताल परिसर में पुलिस रात के वक्त करेगी गश्त।
अस्पताल में चोरी की
-प्रबंधन की ओर से बरती जा रही लापरवाही
-सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही।
-पुलिस ट्रेनिंग के बाद भी रात के वक्त गायब रहते हैं सुरक्षा गार्ड।
-परिसर में प्रकाश व्यवस्था भी नहीं सुधरी।
-एंट्री-एग्जिट गेट पर नहीं लगाए गए सीसीटीवी कैमरें।
-एसपी ने 17 पॉइंट पर कैमरे बढ़ाने पर जोर दिया, पर नहीं लगाए।
कलेक्टर के पत्र के बाद रेडियो को पॉइंट हटाने बोला है। नई गाडिय़ां मिलने के बाद पॉइंट हटाया जाएगा। कलेक्टर बंगले पर तैनात डॉयल-100 को अस्पताल में भी समय-समय पर भेजने के निर्देश दिए हैं। गश्त भी बढ़ा दी है।
श्रृतकीर्ति सोमवंशी, एसपी