scriptनगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं | There is a problem regarding the reappointment of 48 contract workers in Nagar Palika Damoh, no salary for three months | Patrika News
दमोह

नगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं

नगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं

दमोहJul 10, 2025 / 11:16 am

Samved Jain

नगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं

नगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं

दमोह. नगरपालिका में ६-७ वर्षों से लगे ४८ संविदा कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति पर अब पेंच फंसता नजर आ रहा है। इसके बीच एक पूर्व सीएमओ, एक अतिरिक्त प्रभाव और वर्तमान सीएमओ के अलग-अलग मत सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आए हैं, जिस पर अब अध्यक्ष ने भी सीएमओ को ही पहले स्वयं स्पष्ट होने की सलाह दे दी है। इधर, तीन माह से बिना वेतन काम पर लगे संविदा कर्मचारियों ने अब हड़ताल की चेतावनी दे दी है।
दरअसल, नगरपालिका में २०१८ से ही ४८ कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है। जिनकी दो वर्ष से नियुक्ति एक-एक साल के लिए बढ़ाई जा रही थी, लेकिन इस वर्ष तत्कालीन सीएमओ ने नियुक्तियां संविदा के नियमों के अनुसार करने कहा था। साथ ही इसके लिए पत्र व्यवहार भी किया था। इस बीच अतिरिक्त प्रभार पर आए सीएमओ ने संयुक्त संचालक से इसके लिए मार्गदर्शन चाहा गया, जबकि वर्तमान सीएमओ ने इनकी नियुक्ति बढ़ाने ही लिख दिया। अलग-अलग सीएमओ की टीप के बाद अब नगरपालिका अध्यक्ष ने संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर नियुक्ति के संबंध में मार्गदर्शन चाहा है। इस तरह संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति लगातार उलझती ही जा रही है। तीन महीने से वह नियुक्ति के ही कार्य रहे हैं और उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
इस तरह रही तीन सीएमओ की अलग-अलग टीप
१-प्रदीप शर्मा- संविदा कर्मियों की संविदा अविध बढ़ाने के एचओ के पत्र पर सीएमओ ने २ अप्रेल को लिखा कि नियम लिखकर प्रस्तुत करें। संविदा अवधि बढ़ाने के नियमों के अनुसार ही कार्य करें। साथ ही ऑडिट शाखा से इनकी रिपोर्ट भी चाही थी।
२- रामचरण अहिरवार: इन्होंने १० जून को संयुक्त संचालक को पत्र लिखा। जिसमें बताया कि २०१८ में सभी की २ वर्ष के लिए प्रथम नियुक्ति हुई थी। ३१ मार्च २०२५ को तक आखिरी अनुबंध था। जून में उनकी जानकारी यह मामला आया, जबकि अप्रेल से कर्मचारी कार्यरत होना बता रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अवधि बढ़ाए जाने के लिए जेडी से मार्गदर्शन चाहा।
३- राजेंद्र सिंह लोधी: इन्होंने लिखा कि ३ जुलाई तक संयुक्त संचालक से मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। साथ ही वह हड़ताल पर भी जा सकते है। ऐसे में इनकी अविध १ वर्ष बढ़ाए जाने की सक्षम स्वीकृति शासन के नियमानुसार प्रदान की जाए।
अब अध्यक्ष ने संयुक्त संचालक को लिखा पत्र
संविदा कर्मियों की अवधि को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय ने संयुक्त संचालक को पत्र लिखा है। उन्होंने भी जेडी से इस वावत मार्गदर्शन चाहा है। उन्होंने पुराने सीएमओ और वर्तमान सीएमओ की नस्ती व मार्गदर्शन के संबंध में लिखा है। साथ ही जेडी से तत्काल मार्गदर्शन देने लिखा गया है, जिससे कर्मचारियों को परेशानियों से बचाया जा सके।
हड़ताल पर जाने मजबूर
कर्मचारी नेता प्रभात कछवाहा ने बताया कि काफी समय से नगरपालिका और कलेक्टर से संविदा कर्मचारियों की अवधि बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। यदि जल्द ही इस पर कोई निर्णय नहीं होता है तो सभी कर्मचारी एक बार फिर काम बंद हड़ताल पर जाने विवश होंगे।

Hindi News / Damoh / नगर पालिका दमोह में 48 संविदा कर्मियों की दोबारा नियुक्ति पर पेंच, तीन माह से वेतन नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो