scriptसीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने को लेकर पुलिस ने की मारपीट, महिला ने लगाए गंभीर आरोप | Woman beaten up for filing complaint in CM helpline in damoh mp | Patrika News
दमोह

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने को लेकर पुलिस ने की मारपीट, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

CM helpline: पुलिस पर आरोपी है कि शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मी पीड़ितों के घर पहुंचे और दबाव बनाया। महिला ने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने उसके बाल भी खींचे जिससे उसके सिर पर चोट आई है।

दमोहMar 21, 2025 / 02:20 pm

Akash Dewani

Woman beaten up for filing complaint in CM helpline in damoh mp
CM helpline: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगदरी में एक परिवार को पुलिस के विरुद्ध एसपी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने घर पहुंचे और मना करने पर दो युवकों व एक महिला से मारपीट की। जब एक सदस्य ने वीडियो बनाया, तो उसे भी पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया।

शिकायत के बाद पुलिस ने बनाया दबाव

बता दें कि करीब एक महीने पहले पुट्टी चक्रवर्ती और शांति पति ओमप्रकाश विश्वकर्मा के बीच विवाद हो गया था। इस झगड़े में शांति के सिर पर हमला किया गया था। सुदामा और कृष्णा गुठलू को भी चोटें आई थीं। इसके बाद पीड़ितों ने तेंदूखेड़ा थाना में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन में भी मामला दर्ज कराया। आरोप है कि इसी शिकायत को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मी पीड़ितों के घर पहुंचे और दबाव बनाया। जब परिवार ने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले में 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा 7 मंजिला बड़ा अस्पताल

महिला के साथ भी हुई अभद्रता

परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला के बाल खींचे, जिससे उसके सिर पर चोट आ गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Hindi News / Damoh / सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने को लेकर पुलिस ने की मारपीट, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो