scriptहाउस पार्टी में गोली मारकर युवती की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा | Shocking revelations in the case of a girl being shot dead at a house party indore | Patrika News
इंदौर

हाउस पार्टी में गोली मारकर युवती की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा

Indore Murder Case: ग्वालियर की युवती की हत्या का मामला, मकान का किराया 35 हजार महीना, 1200 रोज पर ली थी कार किराये पर, मकान लेने वाले सभी युवकों के मोबाइल बंद, एक युवक दतिया तो अन्य चंबल संभाग के रहने वाले… कहां से आता था पैसा, युवती ने 10 साल पहले ही छोड़ दिया था घर, माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार…

इंदौरMar 22, 2025 / 03:14 pm

Sanjana Kumar

Indore Murder Case

Indore Murder Case

Indore Murder Case: इंदौर में हाउस पार्टी में गोली मारकर भावना सिंह की हत्या में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्या के बाद इंदौर में पुलिस महालक्ष्मी नगर के उस मकान में वारदात का रिक्रिएशन कराया है, जिसमें भावना की हत्या हुई है। अभी तक की पड़ताल में पुलिस मान रही है कि हत्या से पहले पार्टी में शराब का दौर चला था। उस दौरान उसे पिस्टल से गोली मारी गई है। उधर ग्वालियर में भावना का परिवार उससे कोई नाता नहीं होना बता रहा है। भावना की दादी और परिजन ने अंतिम संस्कार के लिए उसका शव भी लेने से मना कर दिया है।

एमपी पुलिस ने किया वारदात का रीक्रिएशन

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि भावना की हत्या दो मंजिला मकान के हॉल में हुई है। यहा टेबल पर शराब की बोतल और सामान रखा था। आशंका है वारदात के पहले शराब पी गई थी। उस वक्त भावना सिंह वहीं सोफे पर बैठी थी। उसे गोली मारने वाला सामने बैठा था। किसी बात पर उसने पिस्टल से फायर ठोंक दिया गोली भावना की आंख के पास लगी। खून रोकने के लिए भावना ने अपने पर्स का इस्तेमाल किया। उसे जख्मी हालत में साथी उठाकर बाहर निकले। हॉल से लेकर दरवाजे तक खून मिला है।
खून पर नंगे पैर चलने वाले के फुट प्रिंट भी हैं। सोफे के पास 7.6 एमएम के 10 से 12 कारतूस भी मिले। वारदात स्थल पर एक कारतूस का खोल और पिस्टल रखने का कवर भी है। इससे लगता है कि आरोपी हर समय पिस्टल साथ रखता था। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेरहे हैं।

कुछ दिन पहले दर्ज कराया था केस

डीसीपी ने बताया कि एक बेडरूम में युवती के कॉस्मेटिक, कपड़े व अन्य सामग्री मिली है। एक एफआइआर भी है, जिसमें फरियादी आशु यादव ने किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर के ढाबे में मारपीट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कुछ दिन पूर्व केस दर्ज कराया था। वारदात स्थल पर एक फोन स्विच ऑफ मिला। मोबाइल को चार्ज कर ऑन किया। जिस युवती को गोली लगी, उसका नाम-पता तलाशा गया। पर्स में पेन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला। ड्राइविंग लाइसेंस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह भावना का निकला।

इंदौर आ रही है भावना की सहेली

फोन से ग्वालियर में रहने वाली सहेली को वारदात की जानकारी दी। वह इंदौर आ रही है। उसके आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा। उसने बताया कि भावना के माता-पिता का करीब 8 साल पहले देहांत हो चुका है। उसके भाई-बहन नहीं हैं। वह मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने हाल ही में इंदौर गई थी। उसके आधार कार्ड पर ग्वालियर के किराये के घर का पता लिखा है। बाद में उसने मकान बदल लिया।

विलासिता के लिए इतना पैसा कहां से लाते थे… ये अब तक राज

डीसीपी के मुताबिक, जिन युवकों ने मकान किराये पर लिया है, उन सभी के मोबाइल नंबर बंद हैं। आशु यादव दतिया का रहने वाला है। अन्य युवक चंबल संभाग के विभिन्न स्थानों के निवासी हैं। पुलिस ने महालक्ष्मी नगर के फुटेज खंगाले हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल के फुटेज में आशु यादव की पहचान हुई है।

1200 रुपए हर दिन के हिसाब से किराए पर ली थी कार

डीसीपी, एसीपी और टीआइ को मकान मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि 5 युवक पीयूष अवस्थी, राहुल शर्मा, रोहित दरियानी, कान्हा गोयल और विख्यात पाठक ने फर्नीश्ड दो मंजिला मकान 35 हजार प्रतिमाह में किराये पर लिया था। दीपक के भांजे ऋषि शर्मा ने बताया कि पीयूष ने कहा था कि वह टास्क अस कंपनी में जॉब करता है। कान्हा भी किसी कंपनी में है। सभी का रेंट एग्रीमेंट बनाया था। इसमें सभी के फोटो लिए थे। जिस कार से आरोपी भागे, उसके मालिक जतिन जैसवार निवासी मूसाखेड़ी ने पुलिस को जानकारी दी कि आशु यादव ने 1200 रुपए प्रतिदिन पर कार किराये पर ली थी। लाइव लोकेशन से पता चला कि कार निपानिया क्षेत्र में है। आरोपी कार को लावारिस हालत में छोड़ गए थे।

35000 रुपए था मकान का किराया

पुलिस अधिकारी इस दिशा में जांच कर रहे हैं कि 35 हजार रुपए मकान किराया, 1200 प्रतिदिन कार का किराया और शराब पार्टी करने जैसे खर्च के लिए आरोपियों की आय का स्रोत क्या है? पुलिस जांच में यह भी शामिल किया गया है कि कहीं मकान में गलत गतिविधियां तो नहीं चलती थीं।

हत्या की धारा बढ़ाई

पुलिस के मुताबिक, भावना को गोली मारने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। बाद में आशु यादव, उसके भाई मुकुल यादव निवासी दतिया और 1 युवती के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाई है। केस में जिस युवती की पहचान होना बाकी है, वह मोटी है। फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है।

दादी ने कहा, भादना से नाता नहीं… नहीं लेंगे शव

ग्वालियर. इंदौर में हाउस पार्टी में गोली मारकर भावना सिंह की हत्या में नया मोड आया है। उसके परिवार ने भावना से कोई नाता नहीं होना बताकर अंतिम संस्कार के लिए उसका शव भी लेने से मना कर दिया है। भावाना मूलत: नदीपार (थाटीपुर) की हरिजन बस्ती की रहने वाली थी। यहां उसका पुश्तैनी मकान है।
भावना की हत्या के बाद शुक्रवार रात को उसकी दादी जमुना देवी ने बताया, भावना 10 साल पहले ही घर छोड़ गई थी। स्कूल के बहाने घर से निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। वह कहां गई लंबे समय तक परिवार को पता नहीं था। भावना बहुत छोटी थी तब, उसके पिता संतोष सिंह और मां बेबी का सड़क हादसे में निधन हो गया था।
कुछ समय पहले उससे फोन पर बात हुई तब उसने झूठ बोला था। फिर पता चला कि वह इंदौर में है। लेकिन परिवार उससे नाता तोड़ चुका था। इसलिए किसी को नहीं पता, वह कहां रहती थी। क्या करती थी। उसके साथ क्या हुआ, यह भी हमें नहीं पता। अब उसकी मौत की खबर सुनी है। लेकिन परिवार उसका शव लेना नहीं चाहता है।

Hindi News / Indore / हाउस पार्टी में गोली मारकर युवती की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो