CG Naxal News: 1 लाख रुपए का इनाम था घोषित
आत्मसमर्पण की प्रक्रिया डीआरजी कार्यालय में डीआईजी कमलोचन कश्यप, एसपी गौरव राय और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इनामी महिला नक्सली कुमारी मोताय आमदई एलओएस की सदस्य थी। जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पित अन्य नक्सली पूर्व में सड़क काटने और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत रुपए 50,000 की आर्थिक सहायता, कौशल प्रशिक्षण और शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
973 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं…
CG Naxal News: अब तक
लोन वर्राटू अभियान के माध्यम से 973 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, जिनमें 230 इनामी नक्सली शामिल हैं। प्रशासन इस अभियान के माध्यम से युवाओं को हिंसा की राह छोड़कर विकास की ओर अग्रसर होने का अवसर दे रहा है।