scriptकतर से ‘तोहफे’ में एयरफोर्स वन ! Donald Trump की डील पर बवाल, बेटे एरिक पर भी उठे सवाल | Donald Trump Plans to Accept Air Force One Gift from Qatar | Patrika News
विदेश

कतर से ‘तोहफे’ में एयरफोर्स वन ! Donald Trump की डील पर बवाल, बेटे एरिक पर भी उठे सवाल

Donald Trump Qatar Air Force One gift: डोनाल्ड ट्रंप कतर से बोइंग 747-8 ‘एयरफोर्स वन’ उपहार में लेने की सोच रहे हैं, जिसे लेकर संविधान, नैतिकता और विदेशी प्रभाव पर सवाल उठ रहे हैं।

भारतMay 14, 2025 / 05:37 pm

M I Zahir

Donald Trump and Airforce one

Donald Trump and Airforce one

Donald Trump Qatar Air Force One gift: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कतर से नए ‘एयरफोर्स वन’ का तोहफा (Donald Trump Qatar Air Force One gift) कुबूल करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने इस सौदे को “पारदर्शी लेनदेन” कहा है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार आलोचक इसमें हितों के टकराव की संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं। ध्यान रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने दौरे (Donald Trump Qatar Visit) के दौरान रविवार को उपहार के रूप में एक नया लक्जरी बोइंग विमान प्राप्त करने की अपनी योजना का बचाव किया था, क्योंकि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि वे वर्तमान एयर फोर्स वन के स्थान पर कतर के शाही परिवार से एक विमान स्वीकार करेंगे। ट्रंप ने कहा था कि यह उन्हें मिलने वाला निजी उपहार नहीं है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपहार का विरोध करना गलत : ट्रंप

मीडिया के मुताबिक बोइंग 747-8 जंबो जेट को ‘फ्लाइंग पैलेस’ बताते हुए कहा कि यह संभवतः अमेरिकी सरकार को दिया गया अब तक का सबसे महंगा उपहार होगा। ट्रंप ने कहा था कि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से इस तरह के उपहार का विरोध करना गलत है, क्योंकि इसका मतलब है कि एयर फोर्स वन को ‘मुफ्त’ में बदला जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, “वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हम इस विमान पर बहुत सारे डॉलर खर्च करें।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा तो कोई भी कर सकता है!” “अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डेमोक्रेट्स हारे हुए हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए उपहारों के सख्त नियमों का उल्लंघन: आलोचक

आलोचकों का कहना है कि इस तरह का उपहार स्वीकार करने से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए उपहारों के सख्त नियमों का उल्लंघन हो सकता है और इससे ट्रंप के पारिवारिक व्यवसाय और सार्वजनिक कार्यालय के उपयोग के साथ हितों के टकराव पर और सवाल उठ सकते हैं। ध्यान रहे कि ट्रंप मंगलवार, 13 मई से गुरुवार तक सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था ?

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया में प्रसारित रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कतर का उल्लेख किए बिना लिखा था कि यह विमान एक अस्थायी “उपहार” होगा जो रक्षा विभाग को दिया जाएगा।

जिहादियों से ‘उपहार’ स्वीकार नहीं कर सकते: आलोचक

इन रिपोर्टों की राजनीतिक हलकों में आलोचना की जा रही है। ट्रंप की दक्षिणपंथी सहयोगी लॉरा लूमर ने कहा है कि विमान स्वीकार करना प्रशासन पर एक “दाग” होगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम सूट पहने जिहादियों से 400 मिलियन डॉलर का ‘उपहार’ स्वीकार नहीं कर सकते।” उन्होंने आगे कहा, “क़तर हमास और हिज़्बुल्लाह में उन्हीं ईरानी प्रतिनिधियों को धन मुहैया कराता है जिन्होंने अमेरिकी सैनिकों को मारा था।”

ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए कर रहे: डीएनसी

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी का कहना है कि यह कदम दर्शाता है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय का उपयोग व्यक्तिगत वित्तीय लाभ के लिए कर रहे हैं। उधर डीएनसी ने समर्थकों को भेजे ईमेल में कहा गया है, “जबकि कामकाजी परिवार अधिक खर्च और खाली अलमारियों के लिए तैयार हैं, डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान स्वयं और अपने अरबपति समर्थकों को समृद्ध बनाने पर केंद्रित है।”

मर्फी ने ‘अवैध’ बताया,मॉरिसन ने कहा-रिश्वत के समान

डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी व्यक्तिगत रूप से इस योजना की निंदा की है। क्रिस मर्फी ने इसे ‘अवैध’ बताया, जबकि प्रतिनिधि केली मॉरिसन ने कहा कि ऐसा उपहार ‘स्पष्ट रूप से भ्रष्ट’ है तथा यह अनैतिक और असंवैधानिक ‘रिश्वत’ के समान है।

Hindi News / World / कतर से ‘तोहफे’ में एयरफोर्स वन ! Donald Trump की डील पर बवाल, बेटे एरिक पर भी उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो