scriptCG News: शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वाहन से 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की जब्त | CG News: 19 bottles of beer and 9 bottles of Jammu Special Whiskey seized from pickup | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वाहन से 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की जब्त

CG News: वाहन की तलाशी लेने पर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसमें 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की जब्त की गई।

दंतेवाड़ाApr 18, 2025 / 11:38 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वाहन से 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की जब्त
CG News: कटेकल्याण पुलिस ने 16 अप्रैल को अवैध शराब परिवहन के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की और एक इस्तेमाली तूफान वाहन को जब्त किया है।

CG News: घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को पकड़ा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्मा कूड़ामी निवासी बेंगलूर मांझीपारा द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद थाना प्रभारी कटेकल्याण के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और गवाहों के साथ बेंगलूर मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

Illegal Liquor Seized In CG: चिल्फी बॉर्डर पर 30 लाख की 500 पेटी शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस ने किया जब्त

CG News: वाहन की तलाशी लेने पर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसमें 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की, कुल 13.970 बल्क लीटर शराब, जिसकी कीमत लगभग 4,970 रुपए बताई जा रही है, और एक इस्तेमाली तूफान वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन पटेल, उप निरीक्षक भीमसेन भारती व अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Dantewada / CG News: शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वाहन से 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो