CG News: घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को पकड़ा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्मा कूड़ामी निवासी बेंगलूर मांझीपारा द्वारा
अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद थाना प्रभारी कटेकल्याण के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और गवाहों के साथ बेंगलूर मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी के वाहन को पकड़ा गया।
पुलिस ने किया जब्त
CG News: वाहन की तलाशी लेने पर शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसमें 19 नग बीयर, 9 नग जम्मू स्पेशल व्हिस्की, कुल 13.970 बल्क लीटर शराब, जिसकी कीमत लगभग 4,970 रुपए बताई जा रही है, और एक इस्तेमाली तूफान वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2)
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन पटेल, उप निरीक्षक भीमसेन भारती व अन्य मौजूद थे।