scriptCG News: व्यापारी को लापरवाही पड़ी भारी! पिस्टल से चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला… | CG News: The businessman was shot with a licensed pistol | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: व्यापारी को लापरवाही पड़ी भारी! पिस्टल से चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला…

CG News: गोली लगते ही प्रमोद ज़मीन पर गिर पड़े और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल प्रमोद तोमर को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया।

दंतेवाड़ाApr 19, 2025 / 12:33 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: व्यापारी को लापरवाही पड़ी भारी! पिस्टल से चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला...
CG News: दंतेवाड़ा जिलेे के मुख्य बाज़ार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दंतेश्वरी ऑटो पार्ट्स के संचालक प्रमोद तोमर लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली का शिकार हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:15 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

CG News: मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया…

जानकारी के अनुसार, जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ पिस्टल की सफाई हेतु आवश्यक तेल लेने प्रमोद तोमर की दुकान पर पहुँचे थे। इसी दौरान, देवकरण बुरड़ पिस्टल को दिखा रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जो सीधे प्रमोद तोमर के पेट के दाहिनी ओर जा लगी।
गोली लगते ही प्रमोद ज़मीन पर गिर पड़े और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल प्रमोद तोमर को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Jabalpur medical to get MRI and CT scan machines, all tests free

फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस पिस्टल से गोली चली वह न तो प्रमोद की थी और न ही देवकरण की। दरअसल यह पिस्टल हरीश कावड़े नामक व्यक्ति की थी, जिसे उसने कुछ समय पूर्व देवकरण के प्रतिष्ठान में छोड़ दिया था।

पुलिस ने की कार्रवाई

CG News: घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके की जांच की और दोनों आरोपियों – देवकरण बुरड़ (35) और हरीश कावड़े (40) – को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि दोनों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Dantewada / CG News: व्यापारी को लापरवाही पड़ी भारी! पिस्टल से चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो