CG News: मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया…
जानकारी के अनुसार, जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़
पिस्टल की सफाई हेतु आवश्यक तेल लेने प्रमोद तोमर की दुकान पर पहुँचे थे। इसी दौरान, देवकरण बुरड़ पिस्टल को दिखा रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जो सीधे प्रमोद तोमर के पेट के दाहिनी ओर जा लगी।
गोली लगते ही प्रमोद ज़मीन पर गिर पड़े और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घायल प्रमोद तोमर को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस पिस्टल से गोली चली वह न तो प्रमोद की थी और न ही देवकरण की। दरअसल यह पिस्टल हरीश कावड़े नामक व्यक्ति की थी, जिसे उसने कुछ समय पूर्व देवकरण के प्रतिष्ठान में छोड़ दिया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
CG News: घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके की जांच की और दोनों आरोपियों – देवकरण बुरड़ (35) और हरीश कावड़े (40) – को हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि दोनों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर
वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।