CG News: नियमितीकरण-शासकीयकरण की मांग
शनिवार को दंतेवाड़ा ब्लॉक सरपंच संघ के पदाधिकारी धरना स्थल दुर्गा मंडप पहुंचे और सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष कविता भोगामी, मटेनार सरपंच सुरेंद्र भास्कर, बालपेट सरपंच अकलबती नाग, सरपंच संघ के सचिव रवि तेलाम ने कहा कि पंचायत सचिवों पर अत्यधिक कार्यभार और मानसिक दबाव रहता है, जिसे देखते हुए सरकार को उनकी नियमितीकरण-शासकीयकरण की मांग को शीघ्र पूरा करना चाहिए। यह भी पढ़ें