scriptCG News: मासूम की मौत से पोटाकेबिन सिस्टम की खुली पोल, परिजनों ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला… | CG News: The death of an innocent exposed the reality of Porta Cabin systems | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: मासूम की मौत से पोटाकेबिन सिस्टम की खुली पोल, परिजनों ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला…

CG News: सूत्रों की माने तो छात्र की मौत के बाद अधीक्षक को पता चला कि छात्र पोर्टा केबिन से गायब है। छात्र की मौत की सूचना के बाद उसे उपस्थिति पंजी से गैरहाजिर किया गया। परिजनों ने बेटे की मौत के लिए अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।

दंतेवाड़ाApr 02, 2025 / 02:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मासूम की मौत से पोटाकेबिन सिस्टम की खुली पोल, परिजनों ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला...
CG News: बीजापुर जिले के उसूर विकास खंड के दुगईगुड़ा पोर्टाकेबिन में तीसरी कक्षा के छात्र नीतीश धुर्वा की मौत ने एक बार फिर पोर्टाकेबिनों में बच्चों की सुरक्षा और देखभाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

CG News: कठोर कार्रवाई की मांग

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश धुर्वा, जो जिनिप्पा गांव का रहने वाला था, दुगईगुड़ा पोर्टाकेबिन में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार नीतीश की तबीयत कई दिनों से खराब थी। 29 मार्च को पोर्टकेबिन के चपरासी ने फोन कर परिजनों को बच्चे के बीमार होने की सूचना दी थी, जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ ले गए थे। दो दिन बाद, नीतीश की उसके गांव जिनिप्पा में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Amit Shah CG Visit: अप्रैल के पहले सप्ताह में अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा, बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

CG News: सूत्रों की माने तो छात्र नीतीश की मौत के बाद अधीक्षक को पता चला कि छात्र पोर्टकेबिन से गायब है। छात्र की मौत की सूचना के बाद उसे उपस्थिति पंजी से गैरहाजिर किया गया। परिजनों ने नीतीश की मौत के लिए अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है और जिला प्रशासन से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कमलदास झाड़ी, डीएमसी समग्र शिक्षा: छात्र की मौत की सूचना के बाद दो एपीसी और उसूर बीआरसी की तीन सदस्यों की जांच टीम भेजी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

डॉ उमेश ठाकुर, बीएमओ उसूर: जनवरी महीने में पोर्टा केबिन में छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई थी तथा बीमार छात्रों को उपचारित भी किया गया था। छात्र के बीमार होने की सूचना हमें नहीं मिली थी।

Hindi News / Dantewada / CG News: मासूम की मौत से पोटाकेबिन सिस्टम की खुली पोल, परिजनों ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो