लाड़ली बहना के खाते में 10 महीनों से नहीं आए पैसे
शिकायतकर्ता ऊषा दांतरे ने अपनी लाड़ली बहना योजना की राशि पिछले 10 महीनों से मिलने की बात बताई। उन्होंने कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के समक्ष बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रही हैं। उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त से ही ऊषा का जीवन-यापन चलता है। कलेक्टर ने फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
किसान ने मांगी सुरक्षा
जिले के सुनारी गांव के किसान महेश रावत ने बताया कि सीमांकन के बावजूद भी दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। सीमांकन के बाद खेत जोतने गए तो आरोपियों के द्वारा गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो वहां भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। किसान के द्वारा कलेक्टर से सुरक्षा और न्याय की मांग की गई।
हालांकि, कलेक्टर ने जनसुनवाई की समस्याओं को संबंधित विभागों को जांच करके सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने फरियादियों को आश्वासन दिया है कि सभी की बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।