scriptहोटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए | mp news Sex racket busted in hotel 3 boys arrested along with 3 girls | Patrika News
दतिया

होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए

mp news: होटल में चल रहा था देह व्यापार, अलग अलग कमरों में लड़कों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाईं लड़कियां..।

दतियाMar 30, 2025 / 08:08 pm

Shailendra Sharma

datia
mp news: मध्यप्रदेश के दतिया में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारते हुए सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने होटल के अलग अलग कमरों से तीन लड़कों के साथ तीन लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस युवक-युवतियों को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। होटल में पुलिस की रेड और सेक्स रैकेट के पकड़ाने से शहर के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
देखें वीडियो-

होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट


दतिया शहर के ग्रेट गेलेक्सी होटल में पुलिस ने रेड करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मुखबिर व होटल के आसपास रहने वाले लोगों से होटल में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर होटल पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के अलग अलग कमरों से तीन युवतियों को तीन युवकों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है।

यह भी पढ़ें

मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..



युवक-युवतियों से पूछताछ जारी


पुलिस होटल संचालक व संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियों को पकड़कर पुलिस थाने लाई है और वहां पर उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पकड़ी गई युवतियां कहां की रहने वाली हैं फिलहाल इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य होटल व्यापारियों में हड़ंकप की स्थिति है।

Hindi News / Datia / होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो