दौसा। रेलवे की ओर से होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। होली पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते रेलवे ने राजस्थान से दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिनमें से एक ट्रेन जयपुर के खातीपुरा से और दूसरी ट्रेन उदयपुर से चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल 16 मार्च को हावड़ा से 18 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल 11 व 18 मार्च को खातीपुरा से 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
मार्ग में वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीड़ीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविन्दपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगराकैंट, भरतपुर, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक 11 व 18 मार्च को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23. 20 प्रस्थान कर गुरुवार को 5. 30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज-उदयपुरसिटी 13 व 20 मार्च को फारबिसगंज से 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन 14. 55 बजे आगमन व 15.05 प्रस्थान कर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।