पुलिस उपाधीक्षक रमेशचंद तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उक्त रिहायशी मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इसका सत्यापन कराकर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर मकान में भेजा और जैसे ही ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने मकान में पहुंचकर महिला से बातचीत की। तभी टीम ने इशारा मिलते ही मकान में छापामार कार्रवाई को अंजाम दे दिया।
इस दौरान महिला पुलिस भी साथ रही। डीएसपी ने बताया कि मकान में मौजूद मनोज निवासी पाखर, अजय गुर्जर महुवा एवं मनोज निवासी खोंचपुरी को तीन महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ में इनसे अनैतिक देह व्यापार में लिप्त अन्य लोगों के नाम भी उजागर होने की संभावना है। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मुख्य मार्ग पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीम में ये रहे शामिल
महुवा में अनैतिक देह व्यापार को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रामदेव, देवीसिंह, रविंद्र शर्मा, जलसिंह, नरेश, दीवान सिंह, अवनीश, गौरीशंकर, राजेश, बलवान सिंह, हुकम सिंह, उम्मेदी लाल, महिला कांस्टेबल माया देवी, कमलेश देवी आदि शामिल रहे।