मंडावरी थानाधिकारी घासीराम मीना ने बताया कि गत 1 जुलाई को महारिया गांव निवासी विवाहिता सुमित्रा देवी पत्नी दामोदर प्रसाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जिसे लेकर मृतका के पिता रामजस शर्मा निवासी जामड़ोली ने उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष द्वारा जान से मारने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में बताया था कि उसके दामाद दामोदर के छोटे भाई हनुमान शर्मा की शादी 2 वर्ष पूर्व अबिका उर्फ अंतिमा पुत्री रामलल्लू निवासी बेलवनियां तहसील कोरावं जिला इलाहाबाद के साथ हुई थी, उसकी पुत्री सुमित्रा व अंतिमा में अनबन रहती थी।
इसलिए जेठानी से पाना चाहती थी छुटकारा
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गठित टीम द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई सुमित्रा की मौत के बारे में गोपनीय जानकारी कर आसूचना संकलन के आधार पर मृतका सुमित्रा की देवरानी अबिका उर्फ अन्तिमा से गहन पूछताछ की। जिस पर आरोपी अबिका ने बताया कि उसके व जेठानी सुमित्रा के छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी व गृह कलेश होने के कारण जेठानी से छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की आरोपी देवरानी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
खाना बनाते समय दबाया गला
थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि दोनों के बीच जारी गृह क्लेश के बीच 30 जून को शाम के समय घर पर कोई नही होने पर खाना बनाते समय आरोपी अबिका उर्फ अन्तिमा ने पीछे से आकर जेठानी सुमित्रा का गला दबाकर हत्या कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में भी सुमित्रा की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है।