15 जुलाई तक ऐसे स्कूलों का चिन्हीकरण करने के आदेश
इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग जयपुर संभाग की संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा ने समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर बिना मान्यता वाले स्कूलों का सर्वे कर चिन्हीकरण करने एवं ऐसी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसमे 15 जुलाई 2025 तक अभियान चलाकर ऐसे विद्यालयों का चिन्हीकरण कर बिना मान्यता वाली स्कूलों की सूचना तैयार कर 17 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में भिजवाने के आदेश दिए हैं। यदि आदेशों की पालना में लापरवाही बरती गई तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।टीम गठित कर करेंगे जांच
अटैचमेंट एवं बिना मान्यता वाली स्कूलों में कार्रवाई के लिए टीम गठित की जा रही हैं। जिनमें पंचायत शिक्षा अधिकारी (पीईओ), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एसीबीईओ एवं अन्य कार्मिकों को शामिल किया जाएगा। जो कि पंचायतवार जांच करेंगे। वैसे अटैचमेंट का खेल शहरी क्षेत्र में अधिक है।–संपतराम मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांदीकुई