नियुक्त होंगे एनटीटी शिक्षक व सहयोगी कर्मचारी
पीएमश्री स्कूलों में तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका कक्षाओं के संचालन के लिए एक-एक शिक्षक व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। दोनों की सेवाएं प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए ली जाएगी। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर समसा ने नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।अलग से होगा दस्तावेजों का संधारण
इन कक्षाओं से जुड़े बच्चों के लिए अलग प्रवेश रजिस्टर, स्वास्थ्य रजिस्टर, पोर्टफोलियो, शिक्षक डायरी और अन्य दस्तावेज रखे जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय-समय पर परिस्थिति अनुसार दिशा-निर्देशों में बदलाव संभव है। प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिले के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगे, वहीं माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।शुरुआत 402 स्कूलों से
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक व सहयोगी कर्मचारी फिलहाल प्रदेश की पहले चरण की 402 पीएमश्री स्कूलों में ही नियुक्त होंगे। इसके बाद अगले चरण की स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।जिले में ये चयनित
जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाकटला, संवासा, रामगढ़ पचवारा, छोकरवाड़ा, बहरावण्डा, खानवास, अरनिया, रामसिंहपुा, बालिका महुवा, मंडावरी, रामकरण जोशी दौसा, बीएन जोशी बांदीकुई व अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में बाल वाटिकाएं संचालित हो रही हैं।इनका कहना है…
पीएमश्री स्कूलों में पहले और दूसरे चरण में मिलाकर जिले में 16 विद्यालयों में बाल वाटिकाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक-एक एनटीटी शिक्षक व एक-एक सहायक लगाए जाएंगे।-अनिल परिहार, प्रभारी पीओ, समसा दौसा