scriptDausa: भीषण सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने दिल्ली से आ रहे थे | Bus overturns in Dausa leaves 16 pilgrims injured | Patrika News
दौसा

Dausa: भीषण सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने दिल्ली से आ रहे थे

Bus overturns in Dausa: हादसे में सभी सवार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत महुवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दौसाDec 28, 2024 / 09:22 am

JAYANT SHARMA

Bus overturns in Dausa: दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, करणपुरा के पास देर रात एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में 4 बच्चों सहित कुल 16 लोग सवार थे, जो दिल्ली से बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे में सभी सवार घायल हो गए, जिन्हें तुरंत महुवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की वजह प्रथम दृष्टया यह मानी जा रही है कि बस चालक ने एक अचानक सड़क पर आए पशु को बचाने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना के तुरंत बाद, महुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने हाईवे पर यातायात को बहाल करते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी घायलों को बाहर निकालने और एंबुलेंस बुलाने में मदद की। गौरतलब है कि बालाजी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन न करने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। प्रशासन ने इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और बस चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
इसी तरह का एक और हादसा शुक्रवार दोपहर जयपुर में हुआ। जयपुर के चौमूं इलाके में कल दोपहर एक बस निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराई। बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में कई बच्चे चोटिल हुए साथ ही एक शिक्षक की मौत भी हो गई थी। बस करीब 22 साल पुरानी थी। शिक्षा मंत्री ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Dausa / Dausa: भीषण सड़क हादसा, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने दिल्ली से आ रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो