scriptराजस्थान: अनाज मंडी में व्यापारी की दुकान के गल्ले से 2 लाख 70 हजार रुपए चोरी, पता चलते ही उड़े होश | Dausa News: 2 lakh 70 thousand rupees stolen from the cash box of a trader's shop in the grain market, everyone was shocked to know about it | Patrika News
दौसा

राजस्थान: अनाज मंडी में व्यापारी की दुकान के गल्ले से 2 लाख 70 हजार रुपए चोरी, पता चलते ही उड़े होश

कृषि उपज मंडी मंडावर में व्यापारियों व उनके मॉल की सुरक्षा रामभरोसे है। जिसका खमियाजा मंडी के एक व्यापारी को 2 लाख 70 हजार का नुकसान के साथ भुगतना पड़ा।

दौसाMar 29, 2025 / 05:57 pm

Santosh Trivedi

mandar mandi news
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले की मंडावर अनाज मंडी में एक व्यापारी के दुकान के गल्ले में रखे करीब 2 लाख 70 हजार रुपए पार हो गए। घटना का पता लगते ही व्यापारी के होश उड़ गए।
मंडी के व्यापारी कामकाज छोड़कर गेट पर एकत्र हो गए एवं मंडी गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी प्रवीण मीणा ने समझाइश कर थोड़ी देर में ही ताला खुलवाकर कामकाज शुरू करवाया।
सीओ रमेशचंद तिवाड़ी ने भी घटना की जानकारी ली। अनाज मंडी की फर्म लक्ष्मीनारायण, महेशचंद के व्यापारी शिवकुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सरसों की लैब चेक कराने दुकान से महज 50 मीटर दूर गया था।
किसानों को पेमेंट करने के लिए गल्ले में 2 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे। 10 मिनट बाद वापिस आया तो नहीं मिले। इसमें पर्स, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में धूं-धूं करके जले किसानों के अरमान, 70 बीघा में लहरा रही गेहूं की फसल खाक

घटना के दौरान मंडी के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने ओर घटना के बाद कैमरे चालू होने चर्चा का विषय बना हुआ है। मण्डी अध्यक्ष पारस जैन का कहना है कि घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद क्यों थे। इसकी जांच होनी चाहिए।

Hindi News / Dausa / राजस्थान: अनाज मंडी में व्यापारी की दुकान के गल्ले से 2 लाख 70 हजार रुपए चोरी, पता चलते ही उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो