ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार, महवा सीओ मनोहर लाल मीणा, तहसीलदार धर्म सिंह, सिकंदरा विकास अधिकारी सतीश बैरवा ने परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष भरतलाल मीना अगावली, सरपंच रामकेश मीणा, धर्म सिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों और ग्रामीणों की वार्ता के बाद मौके पर एफएसएल टीम बुलाई गई।
टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों से करीब दो-तीन घंटे की वार्ता के बाद ग्रामीण और परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर एंबुलेंस की सहायता से सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान परिजनों ने सिकराय एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें जांच कर घटना का खुलासा करने की मांग की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक दिनेश मीणा (29) पुत्र लोहड़ीराम मीणा निवासी अगावली को मंगलवार रात 9 बजे गांव में दुकान के बाहर घूमते हुए देखा था। युवक रात को घर नहीं पहुंचा तथा सुबह पंचायत आईटी केंद्र के समीप शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक युवक की जेब से एक एंड्रॉयड तथा दो कीपैड मोबाइल फोन भी मिले हैं। उन्हें जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इकलौता पुत्र था दिनेश
लोहड़ी राम मीणा का इकलौता पुत्र मृतक युवक दिनेश था। दिनेश के तीन पुत्री व 5 दिन का एक पुत्र है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया।