स्थानीय लोगों ने बताया कि उपचार के दौरान दयादास महाराज के हाथों आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी थी। संत दयादास के नाम से रह रहे किलर देवेंद्र शर्मा का आश्रम सभी सुविधाओं और संसाधनों से युक्त था। आश्रम में एसी, फ्रिज, एलईडी, गद्दे और जरूरत के सभी संसाधन मौजूद थे।
Doctor Death कैसे बना ‘दयादास महाराज’, पलक झपकते ही मगरमच्छों को खिला देता था लाशें, जानें क्यों
मंदिर पर आने वाले लोगों को आध्यात्मिक प्रवचन देकर सम्मोहित करने वाला दयादास अपनी पहुंच मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक बताता था। साथ ही गुढ़ाकटला में ही बालाजी वृद्ध आश्रम का उद्घाटन सीएम के हाथों करवाने की बात कर लोगों को प्रभावित करता था। अपने प्रभाव और राजनीतिक रसूख के लिए कई बार राजनेताओं के कार्यक्रमों में भी शामिल होता था।
कई वर्ष गुजारे बांदीकुई में
जानकारी के अनुसार, कई हत्याओं के आरोपी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने साल 1985 से 1995 तक 10 वर्ष बांदीकुई में रहकर गुजारा, जिसके दौरान उसने बांदीकुई के सोनी मार्केट में जनता क्लीनिक नाम से एक क्लीनिक का संचालन किया, जिसे बाद में सिकंदरा रोड पर शिफ्ट कर लिया। लोगों ने बताया कि डॉक्टर ने 1992 में अपनी पत्नी रश्मि शर्मा के नाम से एलआईसी अभिकर्ता की एजेंसी भी ली थी, जिसमें उसने कई वर्षों तक कार्य कर खूब पैसा कमाया।

देवेंद्र शर्मा उर्फ दयादास अपने अपराधिक षड्यंत्र के तहत गुढ़ाकटला कस्बे में वृद्ध आश्रम खोलने की योजना बना रहा था, जिसका उद्घाटन 25 तारीख को होना था। लेकिन उद्घाटन से पूर्व ही संत के वेश में छुपा अपराधी लोगों के सामने आ गया।
सेवा पूजा के बहाने रुका था मंदिर पर
कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित रामेश्वरधाम मंदिर में सेवा पूजा के बहाने रुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर पर पुजारी नहीं होने से स्थानीय लोगों को ही मंदिर की पूजा करनी पड़ती थी, जिसके चलते वे किसी पुजारी की तलाश कर रहे थे। ऐसे में गुढ़ाकटला मंदिर पर आए देवेंद्र शर्मा उर्फ दयादास ने मंदिर पर रहकर सेवा पूजा करने की इच्छा जाहिर की और सांसारिक जीवन से मुक्त होकर संत जीवन जीने की इच्छा जाहिर की।
राजस्थान में संत बन लग्जरी लाइफ जी रहा था सीरियल किलर डॉक्टर डेथ, 50 से अधिक हत्याओं का आरोप
ऐसे में स्थानीय लोगों ने उसे मंदिर पर रहने की अनुमति दे दी। लेकिन धीरे-धीरे संत अपना जीवन भौतिक संसाधनों से युक्त करता गया एवं स्थानीय लोगों को भी अपने रसूख एवं प्रभाव को जाहिर करते हुए मंदिर पर धार्मिक आयोजन करता, जिससे लोग उसका भगवान के प्रति प्रेम देख अभिभूत हो जाते थे।

देवेंद्र शर्मा गुढ़ाकटला मंदिर के परिक्रमा मार्ग में अपना क्लीनिक संचालित कर लोगों का उपचार भी करता था। संत के उपचार को कारगर मानकर लोग इलाज लेने आते भी थे, जिनसे वह काफी पैसा वसूलता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दयादास महाराज के हाथों उपचार कराने वाले पांच-छह लोगों की मौत भी हो चुकी है।
तीन दशक पहले बांदीकुई में रहा था
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी देवेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का स्थाई निवासी है। उसके पिता बिहार के सीवान में एक दवा कंपनी में काम करते थे। साल 1984 में देवेंद्र ने बिहार से बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1985 में बांदीकुई आकर सोनी मार्केट में जनता क्लीनिक शुरू किया, बाद में सिकंदरा रोड पर शिफ्ट कर लिया।