scriptराजस्थान में अब 94 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को लेकर आई गुड न्यूज | Good News Dausa-Gangapur Railway Track Will Electrified At Cost Of 143 Crores And Come About 94 KM Long Rail Line In Rajasthan | Patrika News
दौसा

राजस्थान में अब 94 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को लेकर आई गुड न्यूज

Indian Railway Good News: इस रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण नहीं होने से फिलहाल उत्तर भारत के हरियाणा, राजस्थान एवं पंजाब से कई ट्रेन हिसार, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर से होकर सवाई माधोपुर पहुंच रही हैं।

दौसाApr 01, 2025 / 03:22 pm

Akshita Deora

महेश बिहारी शर्मा

रेलवे ने दौसा-गंगापुर ट्रेक को इलेक्ट्रिक करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसमें 143 करोड़ की लागत आएगी। कार्य को आगामी वर्ष 2026 की शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दौसा से गंगापुर सिटी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली-अहमदाबाद एवं दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्ततम रेलवे ट्रेक को आपस में जोड़ने के लिए विद्युुतीकरण होने के बाद इस ट्रेक पर लंबे रूट की गाड़ियों का संचालन भी शुरू होगा। क्षेत्र के लोगों को बड़े शहरों तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी एवं और उद्योग-धंधों की तरक्की की नई राह खुलेगी।
संवदेक ने दौसा की ओर से काम की शुरुआत करते हुए विद्युत लाइन के पोल खड़ा करने के लिए फाउण्डेशन भी तैयार करना शुरू कर दिया, यह कार्य दौसा से शुरू होकर बनियान व नांगल राजावतान होते ही सलेमपुरा तक जा पहुंचा है। प्रतिदिन मजूदर फाउण्डेशन का कार्य करने में जुटे हैं। ट्रेक पर फाउण्डेशन का काम पूरा होने के बाद उन पर पोल खड़ा करते हुए विद्युत लाइन खींचने का काम शुरू होगा। गौरतलब है कि दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को वर्ष 1996-97 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन इस परियोजना के कार्य को पूरा होने में ढाई दशक से अधिक का समय लग गया और गत वर्ष 16 मार्च को लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ ही घंटे पहले रेलवे ने दौसा से गंगापुर के बीच पहली सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किया था।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: CM भजनलाल ने दिया बच्चों को तोहफा, खातों में पहुंचे 260.93 करोड़ रुपए

नया रूट मिलेगा

इस रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण नहीं होने से फिलहाल उत्तर भारत के हरियाणा, राजस्थान एवं पंजाब से कई ट्रेन हिसार, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर से होकर सवाई माधोपुर पहुंच रही हैं। विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को सीधा दौसा, लालसोट व गंगापुर सिटी से सवाईमाधोपुर की ओर निकाला जाएगा। इसके अलावा कोटा, इंदौर, भोपाल, नागपुर एवं दक्षिण भारत के बीच संचालित होने वाले कई ट्रेनों को भी यहां से निकाल सकता है। इससे जयपुर जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों का दबाव कम होगा।
rail line

डिडवाना में बनेगा टीएसएस

दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रेक पर एक टीएसएस (टे्रक्शन सबस्टेशन) डिडवाना में बनेगा। जहां से इस पूरे ट्रेक को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। टीएसएस के लिए रेलवे के अधिकारी भी डिडवाना पहुंचकर भूमि देख चुके हैं और शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

LPG Cylinder Price Drop: राजस्थान में LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

इनका कहना है…

दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रेक के विद्युतीकरण का टेंडर अवार्ड होकर कार्य शुरू हो गया है। प्रोजेक्ट की लंबाई 94 रूट किलोमीटर और लागत 143 करोड़ रुपए है। यह कार्य वर्ष 25-26 मे पूर्ण होगा। एक ही कंपनी को यह कार्य दिया गया है।
  • कैप्टन शशिकिरण, मुख्य जनसपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे

Hindi News / Dausa / राजस्थान में अब 94 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को लेकर आई गुड न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो