रात 3 बजे मिला बेसुध पड़ा पति
मृतक की पत्नी ने बताया कि रात करीब 12 बजे बाद होटल बंद कर दोनों सो गए थे, जबकि होटल का स्टाफ बाहर सो रहा था। अचानक रात 3 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि अतुल फर्श पर अचेत पड़ा था और उसके गले में चुन्नी का फंदा था, जो छत की लोहे की पाइप से बंधा हुआ था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि रात तीन बजे युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा। जहां युवक शव जमीन पर पड़ा था। वहीं उसके गले में लगा चुन्नी का फंदा चद्दर की छत में लगे लोहे के पाइप से बंधा हुआ था। ऐसे में शव को कब्जे में लेकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी मुरारीलाल मीना के अनुसार, आत्महत्या के कारणों को लेकर कई पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिना सुसाइड नोट और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।