scriptराजस्थान में ना थमे हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार, इसलिए हाइवे की तर्ज पर रेलवे कर रहा ये बड़ा काम | Indian Railways is installing Safety Fencing along the railway track for 120 km from Bassi to Alwar In Rajasthan | Patrika News
दौसा

राजस्थान में ना थमे हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार, इसलिए हाइवे की तर्ज पर रेलवे कर रहा ये बड़ा काम

Indian Railways: भारतीय रेल की ओर से रेलवे ट्रेक को सुरक्षित बनाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में हाइवे की तर्ज पर रेलवे लाइनों के किनारे 41 करोड़ की लागत से काम चल रहा है।

दौसाFeb 01, 2025 / 09:54 pm

Anil Prajapat

vande-bharat-train
मनीष शर्मा
दौसा। भारतीय रेल की ओर से रेलवे ट्रेक को सुरक्षित बनाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में हाइवे की तर्ज पर रेलवे लाइनों के किनारे बस्सी से अलवर तक 120 किलोमीटर फेंसिंग लगाने पर 41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मार्च माह तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।
सूत्रों के अनुसार बस्सी से अलवर तक की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। ऐसे में इस खण्ड पर ट्रेक के दोनों ओर 240 किलोमीटर की फेंसिंग लगेगी। इसमें से 120 किलोमीटर की डब्ल्यू बीम स्टील फेंसिंग लगाने पर 41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत 5 फिट ऊंचाई की फेंसिंग लगाई जाएगी।
railway track
सुरक्षा की दृष्टि से 16 मीटर के एक पैनल के बाद थोड़ी जगह छोड़ी जा रही है। इससे किसी कारणवश फेंसिंग में कंरट आदि प्रवाहित होने की स्थिति में आगे नहीं फैल सके। अभी तक 80 किलोमीटर फेंसिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
railway track
इसके अलावा शेष 120 किलोमीटर में से 44 किलोमीटर स्लीपर एवं 19 किलोमीटर अदर फेंसिंग लगाई गई है। ऐसे में कुल 240 में से 143 किलोमीटर में फेंसिंग लगाई जा चुकी है। इसके अलावा भी अन्य कई रेल खंड पर भी फेंसिंग लगाई जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने व वन्दे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के चलते भी सुरक्षित ट्रेक की जरुरत है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेन आज से रद्द और 25 आंशिक रद्द, सफर से पहले जरूर देख लें लिस्ट

ये होगा लाभ

रेलवे ट्रेक पर अक्सर ट्रेनों की चपेट में पशुओं के आ जाने से संचालन प्रभावित होता है। ट्रेक के दोनों ओर फेंसिंग लगने से पशुओं की आवाजाही नहीं हो सकेगी। वहीं रेलवे भूमि पर अनावश्यक अतिक्रमण एवं अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रेक से गुजरने के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं पर भी रोक लग लगेगी।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में ना थमे हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार, इसलिए हाइवे की तर्ज पर रेलवे कर रहा ये बड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो