जलदाय विभाग की ओर से आयोजित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि दौसा के किसी विभाग में कोई घोटाला या गड़बड़ी हुई तो अधिकारी को 48 डिग्री के तापमान में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। अब तक चार को सस्पेंड कर चुका हूं, गड़बड़ किसी सूरत में नहीं होने दूंगा। साथ ही यह भी कहा कि पिछले राज में जिस अधिकारी ने मिल-जुलकर खाया, भारी राजनीतिक भेदभाव किया उनको इस इलाके में रहने नहीं दूंगा।
पिछली सरकार पर ऐसे ली चुटकी
किरोड़ीलाल मीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय पानी में भी लीकेज था और परीक्षा में भी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि राज आने पर प्रशासन बदलना जरूरी होता है, लेकिन किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने तो मुरारीलाल मीना की भांजा बहू को मनचाही जगह लगवाया है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा और लालसोट विधायक रामबिलास मीना भी मंच पर मौजूद रहे।