scriptRajasthan: किरोड़ीलाल मीना की अफसरों को चेतावनी, घोटाला किया तो 48 डिग्री के तापमान में लगवाऊंगा दौड़ | Kirodi Lal Meena warning to officers committing fraud in Dausa | Patrika News
दौसा

Rajasthan: किरोड़ीलाल मीना की अफसरों को चेतावनी, घोटाला किया तो 48 डिग्री के तापमान में लगवाऊंगा दौड़

Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि घोटाला किया तो 48 डिग्री के तापमान में दौड़ लगवाऊंगा।

दौसाMay 04, 2025 / 12:32 pm

Anil Prajapat

kirodi lal meena

किरोड़ी लाल

दौसा। विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीना की हार के बाद शनिवार को पहली बार कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने दौसा में सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया। खास बात यह रही कि इस समारोह में कई माह बाद किरोड़ीलाल मीना ने सांसद मुरारीलाल मीना के साथ मंच साझा किया। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि घोटाला किया तो 48 डिग्री के तापमान में दौड़ लगवाऊंगा।

संबंधित खबरें

जलदाय विभाग की ओर से आयोजित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि दौसा के किसी विभाग में कोई घोटाला या गड़बड़ी हुई तो अधिकारी को 48 डिग्री के तापमान में दौड़ लगवाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। अब तक चार को सस्पेंड कर चुका हूं, गड़बड़ किसी सूरत में नहीं होने दूंगा। साथ ही यह भी कहा कि पिछले राज में जिस अधिकारी ने मिल-जुलकर खाया, भारी राजनीतिक भेदभाव किया उनको इस इलाके में रहने नहीं दूंगा।
यह भी पढ़ें

‘सांसद के चक्कर में देना पड़ा इस्तीफा’, दौसा में बोले किरोड़ी लाल- ‘9 माह का वनवास करा दिया’

पिछली सरकार पर ऐसे ली चुटकी

किरोड़ीलाल मीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय पानी में भी लीकेज था और परीक्षा में भी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मंत्री ने कहा कि राज आने पर प्रशासन बदलना जरूरी होता है, लेकिन किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने तो मुरारीलाल मीना की भांजा बहू को मनचाही जगह लगवाया है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा और लालसोट विधायक रामबिलास मीना भी मंच पर मौजूद रहे।

Hindi News / Dausa / Rajasthan: किरोड़ीलाल मीना की अफसरों को चेतावनी, घोटाला किया तो 48 डिग्री के तापमान में लगवाऊंगा दौड़

ट्रेंडिंग वीडियो