scriptRajasthan Road Accident: पिकअप की टक्कर से 35 फीट दूर जाकर गिरे स्कूटी सवार युवक, तीनों की मौत | Rajasthan Road Accident Three youths riding a scooter died after being hit by a pickup in Dausa | Patrika News
दौसा

Rajasthan Road Accident: पिकअप की टक्कर से 35 फीट दूर जाकर गिरे स्कूटी सवार युवक, तीनों की मौत

Rajasthan Dausa Road Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी सवार तीनों युवक लगभग 35 फीट दूर जाकर गिरे तथा एक युवक फ्लाई ओवर की रेलिंग के ऊपर से उछलते हुए नीचे जा गिरा।

दौसाNov 21, 2024 / 08:11 am

Anil Prajapat

Dausa road accident
दौसा। दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर थाना मोड़ के समीप बुधवार को तीन जिंदगियां रफ्तार की भेंट चढ़ गई। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर थाना मोड़ के पास फ्लाई ओवर पर दौसा की ओर से रिश्तेदारी में महंगी गांव जा रहे स्कूटी सवार युवकों व मनोहरपुर की तरफ से गाजर लेकर आ रही पिकअप मे टक्कर टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी सवार तीनों युवक लगभग 35 फीट दूर जाकर गिरे तथा एक युवक फ्लाई ओवर की रेलिंग के ऊपर से उछलते हुए नीचे जा गिरा। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर बचाव के लिए लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस पहुंचने तक दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व फ्लावर के नीचे गिरे एक युवक को ग्रामीणों ने सीपीआर दी लेकिन कुछ मिनट बाद ही उसने भी दम तोड़ दिया।
15 मिनट में पहुंची एंबुलेंस व पुलिस ने तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। रात्रि का समय होने के कारण तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जिनका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें

कौन हैं IAS अक्षय गोदारा? ज‍िनके लिए हिमाचल से राजस्थान आई सौम्या झा

इनकी हुई मौत

हादसे में स्कूटी पर सवार दिलराज (25) पुत्र गिरिराज मीणा, रणवीर (22) पुत्र भजन लाल मीणा दोनों निवासी रोहड़ा कलां जिला दौसा व विष्णु (27) पुत्र पप्पू मीणा निवासी बड़वा (बस्सी) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दिलराज व विष्णु आपस में मामा बुआ के लड़के थे व रणवीर दिलराज का दोस्त व पड़ोसी था। मृतक दिलराज के पिता की भी सड़क दुर्घटना में 10 साल पहले मौत हो चुकी है।
दिलराज के बड़े भाई कुलदीप का विवाह हाल ही में 12 नवंबर को हुआ था। वहीं मृतक रणबीर के पिता टेंपो चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उधर बड़वा निवासी मृतक विष्णु का बड़ा भाई महेंद्र चाय की दुकान चलाकर परिवार का जीवन यापन करता है तथा विष्णु शादीशुदा था उसके एक छोटी बच्ची भी है। तीनों परिवार की दयनीय स्थिति है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के बूंदी में भीषण हादसा, बस पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, 13 गंभीर घायल

15 दिन में दूसरा हादसा

हाईवे पर बीते एक पखवाड़े में पुलिया की ढलान पर यह दूसरा सड़क हादसा है। इससे पूर्व 6 नवम्बर को भी इसी पुलिया के समीप तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों में पुलिया के आसपास हुए हादसों का ग्राफ देखकर यह अब किलर पाइंट साबित होता जा रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को अति शीघ्र दौसा-मनोहरपुर हाईवे को फोर लेन करना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Road Accident: पिकअप की टक्कर से 35 फीट दूर जाकर गिरे स्कूटी सवार युवक, तीनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो