scriptदौसा जिले में बनेंगी ये 2 नई पंचायत समिति, जानिए कौन-कौन से गांव होंगे शामिल | Sainthal and Khedla Bujurg will be new Panchayat Samiti in Dausa district | Patrika News
दौसा

दौसा जिले में बनेंगी ये 2 नई पंचायत समिति, जानिए कौन-कौन से गांव होंगे शामिल

राजस्थान के दौसा जिले में सैंथल व खेड़ला बुजुर्ग में नई पंचायत समिति का सृजन किया जा रहा है।

दौसाApr 03, 2025 / 04:06 pm

Santosh Trivedi

dausa news
दौसा। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर पंचायतीराज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन के लिए प्रकाशित किए जाने वाले आपत्ति आमंत्रण नोटिस में कई नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों को शामिल करने के आदेश दिए हैं। हालांकि फाइनल प्रस्ताव सात अप्रेल को जिला कलक्टर जारी करेंगे, लेकिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को राज्य सरकार ने शामिल करने को कहा है।
इसके तहत जिले में सैंथल व खेड़ला बुजुर्ग में नई पंचायत समिति का सृजन किया जा रहा है। सैंथल नई पंचायत समिति में बापी, बिशनपुरा, बोरोदा, चांदराना, काबलेश्वर, कालीपहाड़ी, कालोता, कुण्डल, नांगल बैरसी, सैंथल, सिण्डोली, तीतरवाड़ा कलां, रामपुरा उर्फ महाराजपुरा, बडोली, खैरवाल, चौरड़ी, बिहारीपुरा, धर्मपुरा, भेडाली व पीलवा ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है।
इसी तरह खेड़ला बुजुर्ग पंचायत समिति में खेड़ला बुजुर्ग, बड़ागांव, जलालपुरा, सलेमपुर, नाहिड़ा, दण्ढ, समसपुर, अलीपुर, तालचिड़ी, ओण्डमीना, खानपुर, ओण्डगुर्जर कोडला, खोहरा मुल्ला, बाड़ा बुजुर्ग, पावटा, खावदा, गाजीपुर, गेहनोली, भोपर, पलानहेड़ा व मोहनपुर ग्राम पंचायत को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, पूछा- कब होंगे चुनाव? फिर मिला ये जवाब

पंचायत समिति दौसा के पुनर्गठन में ग्राम पंचायत बाणे का बरखेड़ा, भांकरी, चावण्डेडा, जसोता, जोपाड़ा, कालाखो, खुरी कलां, महेश्वरा कलां, महेश्वरा खुर्द, रलावता, गणेशपुरा, सूरजपुरा, निमाली, नांगल चापा, हरिपुरा, भंडाना, जीरोता खुर्द, खुरी खुर्द व पालावास ग्राम पंचायत को लिया गया है। लवाण पंचायत समिति से भंडाना व जीरोता खुर्द को हटाया है।
वहीं लालसोट क्षेत्र में ग्राम पंचायत चौंडियावास में चौंडियावास व माधोपुरा, मटलाना में मटलाना, राजपुरा व रूपपुरा, बांदीकुई क्षेत्र में प्रस्तावित नवीन ग्राम पंचायत भांवती, धपावन, नागवास, झांज्या का बास (शेखपुरा) में झांज्या का बास, शेखपुरा, मेघपुरा, तूरखाड़ा, बिवाई में बिवाई, चकबिवाई, दुब्बी, नांगल झामरवाड़ा में नांगल झामरवाड़ा व सुधारनपाड़ा तथा गुढ़ाआशिकपुरा में पापडक़ी राजस्व ग्राम है।

दौसा क्षेत्र में प्रस्तावित शिवरामपुरा में शिवरामपुरा, बाढ़ छांगला व चैनपुरा राजस्व ग्राम है।

Hindi News / Dausa / दौसा जिले में बनेंगी ये 2 नई पंचायत समिति, जानिए कौन-कौन से गांव होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो