scriptराजस्थान में IPS को दी गई अनूठे अंदाज में विदाई, 3 KM निकाला जुलूस, ढोल की थाप पर जमकर नाचे पुलिसकर्मी | SP Ranjita Sharma was given a unique farewell after her transfer to Dausa | Patrika News
दौसा

राजस्थान में IPS को दी गई अनूठे अंदाज में विदाई, 3 KM निकाला जुलूस, ढोल की थाप पर जमकर नाचे पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मी बैंड वादन करते हुए जुलूस के रूप में एसपी को आगरा रोड से कलक्ट्रेट परिसर तक करीब तीन किलोमीटर ले गए। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों व आमजन ने स्वागत किया।

दौसाFeb 04, 2025 / 09:02 am

Rakesh Mishra

farewell of SP Ranjita Sharma

पत्रिका फोटो

Dausa News: राजस्थान के दौसा में पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला होने पर जिला मुख्यालय से सोमवार को अनूठे अंदाज में विदाई दी गई। कोतवाली थाने से आईपीएस शर्मा को साफा व माला पहनाकर बग्गी पर बैठाया गया। इसके बाद वे फूलों से सजी खुली जीप में सवार हुई।
पुलिसकर्मी बैंड वादन करते हुए जुलूस के रूप में एसपी को दौसा के आगरा रोड से कलक्ट्रेट परिसर तक करीब तीन किलोमीटर ले गए। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों व आमजन ने स्वागत किया। जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर नृत्य किया।

एएसपी सोनवाल का भी स्वागत

जुलूस में साथ चल रहे आईपीएस में पदोन्नति के बाद एसओजी जयपुर एसपी के रूप में स्थानान्तरण होने पर एएसपी लोकेश सोनवाल का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि दौसा में पुलिस परिवार व आमजन का प्यार, अपनत्व और सहयोग मिला है। चुनाव जैसी कई चुनौती शांतिपूर्ण सभी के सहयोग से संपन्न हो गई।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में IPS को दी गई अनूठे अंदाज में विदाई, 3 KM निकाला जुलूस, ढोल की थाप पर जमकर नाचे पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो