scriptDausa: शादी के 11 महीने बाद फंदे से झूली विवाहिता, पति कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | Woman commits suicide after 11 months of marriage | Patrika News
दौसा

Dausa: शादी के 11 महीने बाद फंदे से झूली विवाहिता, पति कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला ने पहली मैरिज एनिवर्सरी से एक महीने पहले ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के मीना सीमला गांव का है।

दौसाMar 19, 2025 / 11:45 am

Anil Prajapat

rajasthan police jeep
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला ने पहली मैरिज एनिवर्सरी से एक महीने पहले ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। यह मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के मीना सीमला गांव का है। घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार सुबह लगी। उन्होंने फंदे से नीचे उतार पुलिस को सूचना दी। बालाजी थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि मीना सीमला गांव में सुमन पत्नी अनिल मीना ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी सिकराय अस्पताल पहुंचे। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

11 माह पहले ही हुई थी शादी

थाना प्रभारी ने बताया कि सिकराय क्षेत्र के हिंगवा गांव निवासी सुमन मीना की शादी मीना सीमला निवासी अनिल मीना के साथ 11 महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतका का पति पॉलिटेक्निक का कोर्स किया हुआ है तथा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा है। मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शादी के 11 माह के बाद ही विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जांच सिकराय एसडीएम नवनीतकुमार कर रहे है।

Hindi News / Dausa / Dausa: शादी के 11 महीने बाद फंदे से झूली विवाहिता, पति कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो