scriptCrime News:स्कूल को निकले सातवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, शव ठिकाने लगाया | Crime News: Seventh grade student strangled to death while going to school, body disposed of | Patrika News
देहरादून

Crime News:स्कूल को निकले सातवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, शव ठिकाने लगाया

Crime News:स्कूल को निकले 15 साल के एक छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद छात्र का शव ठिकाने लगा दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

देहरादूनApr 15, 2025 / 06:23 pm

Naveen Bhatt

A 15-year-old student was strangled to death in Uttarakhand

रुद्रपुर में सातवीं के छात्र की हत्या कर दी गई

Crime News:छात्र की निर्मम हत्या कर शव ठिकाने लगाने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये सनसनीखेज घटना उत्तराखंड के रुद्रप़ुर में सामने आई है। आज रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक अंकित घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव मिला। सूचना पर एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। छात्र की संदिग्ध मौत के बाद तमाम सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।

सुनसान जगह कैसे पहुंचा अंकित

अंकित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वह भी फैक्टरी में काम पर चले गए थे। दोपहर को उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। अंकित ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं का छात्र था। उनको नहीं पता कि बेटा स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया।

Hindi News / Dehradun / Crime News:स्कूल को निकले सातवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या, शव ठिकाने लगाया

ट्रेंडिंग वीडियो