scriptBig Action:प्रशासन ने आधी में रात ढहा दी दशकों पुरानी मजार, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात | Big Action: The administration demolished a decades-old tomb at midnight, police force deployed in the entire area | Patrika News
देहरादून

Big Action:प्रशासन ने आधी में रात ढहा दी दशकों पुरानी मजार, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात

Big Action:प्रशासन ने आधी रात रुद्रपुर शहर में दशकों पुरानी मजार को ध्वस्त कर मलबे का नामोनिशान मिटा दिया। सुबह मजार गायब देख लोगों में हड़कंप मच गया। एहतियातन पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

देहरादूनApr 22, 2025 / 01:00 pm

Naveen Bhatt

The administration demolished the tomb in Rudrapur, Uttarakhand

रुद्रपुर में प्रशासन ने मजार ध्वस्त की

Big Action:प्रशासन ने मध्यरात्रि के बाद मजार पर बुल्डोजर चला दिया है। ये मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार का है। इस स्थान से आठ लेन हाईवे प्रस्तावित है। लेकिन हाईवे के रास्ते में सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार आ रही थी। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने इसे हटवाने के लिए संबंधित पक्ष को नोटिस भी जारी किया था। ताकि मजार हटाते वक्त कानून व्यवस्था भंग न हो। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार मध्यरात्रि के बाद मजार हटाने की योजना बनाई थी। तय कार्यक्रम के तहत मजार हटाने से पहले पूरे शहर में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था। जब लोग गहरी नींद में सोए थे, तब प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से मजार को ध्वस्त कर मौके पर मैदान बना दिया था। सुबह मौके का नजारा देख लोग हैरत में पड़ गए। रातोंरात मजार गायब होने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय है।

डीडी चौक तक यातायात किया बंद

मजार हटाने के दौरान प्रशासन ने एहतियातन डीडी चौक से इंदिरा चौक तक यातायात भी बंद करा दिया था। काशीपुर और किच्छा बाइपास से वाहनों को निकाला गया। जबकि मीडिया कर्मियों को नगर निगम गेट पर रोक दिया गया था। एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एनएच की संयुक्त टीम ने तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से मजार को ढहा दिया।

Hindi News / Dehradun / Big Action:प्रशासन ने आधी में रात ढहा दी दशकों पुरानी मजार, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो