scriptविराट कोहली के आउट होते ही सदमे में आई छात्रा, बेहोश होकर गिरी…हार्ट अटैक से हुई मौत | As soon as Virat Kohli got out, the student got shocked, fell unconscious…died of heart attack | Patrika News
देवरिया

विराट कोहली के आउट होते ही सदमे में आई छात्रा, बेहोश होकर गिरी…हार्ट अटैक से हुई मौत

देवरिया में चैंपियंस ट्रॉफी एक छात्रा के लिए काल बन गई। विराट कोहली की फैन इस छात्रा ने मैच के दौरान उसके एक रन पर आउट होते ही शॉक्ड हो गई और तख्त से बेहोश होकर नीचे गिर है।

देवरियाMar 11, 2025 / 05:32 pm

anoop shukla

देवरिया जिले के लार थाना के राउतपार गांव में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रही छात्रा विराट कोहली के एक रन पर आउट होते ही अचानक बेहोश होकर तख्त से नीचे गिरी और दम तोड़ दी, पास बैठे परिजन फौरन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Varanasi News: मरुधर एक्सप्रेस से निकला धुआं, मची अफरा तफरी

विराट की फैन थी प्रियांशी, एक रन पर आउट होते ही सदमे में गिरी

लार थानाक्षेत्र के राउतपार निवासी अजय पांडेय दीवानी कचहरी में वकील हैं। वह शहर में राजकीय आईटीआई के पास मकान बनाकर रहते हैं। उनकी बेटी प्रियांशी पांडेय स्कॉलर्स सेकेंडरी स्कूल राघव नगर में आठवीं क्लास की छात्रा है। रविवार को परिवार के सदस्यों के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रही थी। परिजनों के मुताबिक प्रियांशी क्रिकेट में विराट कोहली की फैन थी, और उसके बैटिंग को लेकर काफी उत्साह में थी। भारत का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे, लेकिन वे एक रन बनाकर आउट हो गए। इसे देख प्रियांशी अचानक बेहोश हो गई। वह तख्त से लुढ़ककर नीचे गिर गई। परिजन उसे शहर के महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज पहुंचे।डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद से ही परिवार गहरे सदमे में है, क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Deoria / विराट कोहली के आउट होते ही सदमे में आई छात्रा, बेहोश होकर गिरी…हार्ट अटैक से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो