पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
SP देवरिया ने बताया कि इसके उपरान्त वे आक्रामक होकर स्थानीय पुलिस के साथ चाकू व सरिया लेकर मारपीट करने लगे। उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर अभियोग उपेन्द्र मिश्रा पुत्र त्रिवेणी मिश्रा, अमरेश मिश्रा पुत्र उपेन्द्र मिश्रा, कमलेश मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा, पंकज मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा निवासीगण श्रीकलपुर लक्ष्मीपुर थाना गुठनी जनपद सिवान, बिहार के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, रॉड, सरिया को कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया पुलिस की सख्ती के बाद बिहार बॉर्डर पर मचा हड़कंप
यूपी पुलिस की सख्ती के बाद बिहार के दर्जनों गांवों में हड़कंप मचा है। बिना जांच के किसी भी वाहन को यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद से ही लार में मौजूद एक सेक्शन पीएसी को मेहरौना चेकपोस्ट पर भेज दिया गया। दोपहर को एसपी विक्रांत वीर लार थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वह सीधे बिहार बार्डर पर मौजूद चेकपोस्ट पर पहुंचे और पीएसी लगाकार एक-एक वाहनों की जांच कराई। मेहरौना चेकपोस्ट पर वैसे तो सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन खराब है। SP देवरिया जब मेहरौना चेकपोस्ट पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने सीसी कैमरे को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां की सभी व्यवस्थाएं बेहतर हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।