scriptMeerut Saurabh Murder Case: सौरभ के दिल पर चाकू से किए तीन वार, शॉक हैमरेज के कारण हुई मौत, अब आगे क्या एक्शन लेगी पुलिस? | Meerut Saurabh Murder Case: Saurabh was stabbed three times in the heart, died due to shock haemorrhage, what further action will the police take? | Patrika News
मेरठ

Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ के दिल पर चाकू से किए तीन वार, शॉक हैमरेज के कारण हुई मौत, अब आगे क्या एक्शन लेगी पुलिस?

Meerut Saurabh Murder Case: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसके दिल पर चाकू से तीन वार किए गए थे।

मेरठMar 21, 2025 / 06:27 pm

Prateek Pandey

Meerut saurabh Murder Case update
Meerut Saurabh Murder Case: एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। बाईं तरफ सीने के पास तीन बार धारदार हथियार से वार किया गया है। गर्दन और कलाई पर भी घाव हैं। मौत से पहले मिले घावों के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

कैसे हुई थी सौरभ की मौत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉक हैमरेज के कारण उसकी मृत्यु हुई है। उसकी मौत 12 दिन पहले हुई थी। कपड़े सीमेंट से खराब हो गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि अभी जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा। अब तक जो सबूत मिले हैं, उनमें दो लोग ही शामिल थे। बाकी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है। सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें

सौरभ के शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिली चीज से कांप उठी रूह, जानिए ऐसा क्या मिला

दोबारा रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी

उन्होंने बताया कि आरोपियों को दोबारा रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। यह जानने की कोशिश की जाएगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्हें यह आइडिया कहां से आया और इस मामले में किस-किस से सहायता ली है।

सौरभ के परिजनों से भी हो रही है पूछताछ

आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वह लंदन से जब लौटा तो उसका पासपोर्ट कब तक वैध था। उसके बैकग्राउंड के बारे में पता किया जा रहा है। घर वालों से भी पूछा जा रहा है। उसके कागज मंगवाए गए हैं। उसके मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस जिलाध्यक्ष लिस्ट से सपा को खतरा! क्या यूपी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में पार्टी, समझिए इनसाइड स्टोरी

जुटाए जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

उन्होंने बताया कि सारे सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। अपराध में इस्तेमाल सामान जहां से खरीदे थे और जहां आरोपी रुके थे उन जगहों पर भी टीम को भेजा गया है। कैब ड्राइवर से भी जानकारी ली जा रही है। जिस डॉक्टर से जानकारी ली उससे भी पूछताछ की जा रही है। मुस्कान की मां के सौतेली होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पता किया जा रहा है। मुस्कान के बचपन से हीरोइन बनने के सपने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
सोर्स: IANS

Hindi News / Meerut / Meerut Saurabh Murder Case: सौरभ के दिल पर चाकू से किए तीन वार, शॉक हैमरेज के कारण हुई मौत, अब आगे क्या एक्शन लेगी पुलिस?

ट्रेंडिंग वीडियो