सोमवार को लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। पुलिस ने पेपर दिखाने को कहा तो बाइक पर एक और युवक पहुंच गया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस ने विवाद शुरू कर दिया।
देवरिया•Mar 18, 2025 / 11:31 pm•
anoop shukla
Hindi News / Deoria / SP के निर्देश पर देवरिया पुलिस की बिहार बार्डर पर सख्ती से हड़कंप, हुई जबरदस्त वाहन चेकिंग