scriptSP के निर्देश पर देवरिया पुलिस की बिहार बार्डर पर सख्ती से हड़कंप, हुई जबरदस्त वाहन चेकिंग | Patrika News
देवरिया

SP के निर्देश पर देवरिया पुलिस की बिहार बार्डर पर सख्ती से हड़कंप, हुई जबरदस्त वाहन चेकिंग

सोमवार को लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। पुलिस ने पेपर दिखाने को कहा तो बाइक पर एक और युवक पहुंच गया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस ने विवाद शुरू कर दिया।

देवरियाMar 18, 2025 / 11:31 pm

anoop shukla

SP देवरिया विक्रांत वीर ने लार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौना चौकी पर निरीक्षण किया। उन्होंने सोमवार को हुई पुलिस कर्मियों पर अराजक तत्वों द्वारा हमले की जानकारी लिए।SP ने बॉर्डर एरिया में पैदल गश्त कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करवाई। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 वाहनों का चालान कर 68 हजार रुपए वसूल किया इसके साथ ही 3 वाहनों को सीज भी किया गया।
यह भी पढ़ें

Sambhal News: नेजा मेले पर रोक से बढ़ा विवाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बदमाशों के हमले में घायल सिपाही को देखने पहुंचे SP

जैसा कि मालूम हो कि सोमवार शाम को मेहरौना चौकी पर पुलिस टीम नियमित की वाहन चेकिंग कर रही थी इसी बीच एक बाइक पर सवार चार युवक निकले। पुलिस ने जब बाइक का कागजात मांगा तो दबंगों ने कहासुनी कर दी, विवाद बढ़ने पर वे पुलिस टीम पर लाठी, डंडे से हमला कर दिए।पुलिस के साथ हुई मारपीट में आरक्षी सर्वेश कुमार यादव घायल हो गए थे। मंगलवार को SP विक्रांत वीर ने सीएचसी लार पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। उन्होंने CO सलेमपुर दीपक शुक्ल और लार थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेई को बॉर्डर पर पुलिस की सख्त चेकिंग का निर्देश दिए।

Hindi News / Deoria / SP के निर्देश पर देवरिया पुलिस की बिहार बार्डर पर सख्ती से हड़कंप, हुई जबरदस्त वाहन चेकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो