scriptदेवरिया में स्कार्पियो और स्कूल वैन में भिड़ंत… छह बच्चे हुए चोटिल, ड्राइवर गंभीर | Patrika News
देवरिया

देवरिया में स्कार्पियो और स्कूल वैन में भिड़ंत… छह बच्चे हुए चोटिल, ड्राइवर गंभीर

देवरिया में शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो और स्कूली बस आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

देवरियाFeb 01, 2025 / 01:30 pm

anoop shukla

शनिवार की सुबह देवरिया में बड़ा सड़क हादसा होते होते बाल बाल बचा। यहां रुद्रपुर में ओवरटेक के कारण स्काॅर्पियो व स्कूल वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। वैन में सवार छह बच्चों को हल्की चोटें आईं। उनका सीएचसी पर उपचार चला। ड्राइवर को गंभीर चोट आने के कारण महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: गैस सिलेंडर विस्फोट से परिवार के पांच सदस्य झुलसे, महिला गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

स्कार्पियो और स्कूल बस में भिड़ंत, 6 बच्चे चोटिल

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर उपनगर के आइडी एकेडमी का स्कूल वैन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। अभी वैन रुद्रपुर उपनगर के पश्चिमी बाईपास स्थित रुद्रपुर-निवही मार्ग पर हड़ही पुल के समीप पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार स्काॅर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चालक सोहन शर्मा के अलावा छात्र अंश प्रजापति,अंशिका,अतिश कन्नौजिया, सृष्टि कन्नौजिया, शिवम,शिवांश हो गए।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रतन पांडेय मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। चालक सोहन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

Hindi News / Deoria / देवरिया में स्कार्पियो और स्कूल वैन में भिड़ंत… छह बच्चे हुए चोटिल, ड्राइवर गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो