साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच से पहले दोनों टीमें इस संस्करण में अभी तक अजेय थीं। साउथ अफ्रीकी की इस मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारुनिका सिसौदिया ने 11 रन पर ही पहला झटका दे दिया। देखते ही देखते साउथ अफ्रीका ने 44 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। भारतीय स्पिनर्स ने विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और पूरी टीम 82 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए गोंगड़ी त्रिशा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो आयुषी, वैष्णवी और पारुनिका ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लगातार दूसरा खिताब भारत के नाम
83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन 5वें ओवर में कमलिनी आउट हो गईं। इसके बाद गोंगड़ी त्रिशा और सानिका चालके ने तेजी से रन बनाते हुए भारतीय टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीत लिया। 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था।
फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी। फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा। ये भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर गंभीर का बड़ा बयान, कहा- हम यह सोचकर नहीं…