SP देवरिया
SP देवरिया विक्रान्त वीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उदयभान यादव की हत्या हुई है। शव उनके घर पर ही पाया गया है। तत्काल पुलिस मौके पर पंहुची है। फारेसिंक टीम डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे है। शव को मार्चरी में दाखिल करा दिया गया है। SP ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर ली जा रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बारहवीं के छात्र की शराब पार्टी में ईंट से कूच कर हत्या
मंगलवार की रात देवरिया के खरजरवा मोहल्ले में बारहवीं के छात्र की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात उस समय हुई जब मृतक संदीप यादव अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था, इसी दौरान किसी ने उसके सिर पर ईंट से वार कर दिया। गंभीर हालत में उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही SP विक्रांत वीर भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू किए।SP के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर संदीप के कई दोस्तों को उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर सबूतों को इकठ्ठा की।