scriptबेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा… रिटायर होने के आठ माह बाद तक वेतन लेती रही शिक्षिका, खुलासे से हड़कंप | Patrika News
देवरिया

बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा… रिटायर होने के आठ माह बाद तक वेतन लेती रही शिक्षिका, खुलासे से हड़कंप

देवरिया जिले में बीते दिन दिशा की बैठक में बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने BSA शालिनी श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाया।

देवरियाJul 10, 2025 / 04:15 pm

anoop shukla

Up news, Deoria news, BSA

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, देवरिया में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा, DM ने दिया जांच का आदेश

देवरिया जिले के सदर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बढ़या बुजुर्ग की शिक्षिका शशिबाला वर्मा को रिटायर के 8 माह बाद तक वेतन भुगतान का जिन्न अब अधिकारियों व कर्मचारियों के गले में फंसी हड्डी बन चुका है।

DM ने शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की जांच के लिए बनाई कमेटी

सीडीओ के नेतृत्व में गठित कमेटी ने कई अन्य अनियमितताएं भी पकड़ी हैं। अनुमान के मुताबिक छह से सात शिक्षकों के रिटायर की डेट में गड़बड़ी से कमेटी हैरान है। जांच कमेटी का कहना है कि सभी विकास खंडों में अगर गहराई से जांच हो तो और भी कई मामले आ सकते हैं। फिलहाल जांच जल्द पूरी कर रिपोर्ट DM को भेज दी जाएगी।

महिला शिक्षक ने रिटायरमेंट तिथि से 8 माह बाद तक एक्स्ट्रा लिया वेतन

जानकारी के मुताबिक सदर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बढ़या बुजुर्ग में तैनात महिला टीचर शशिबाला वर्मा को 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होना था। मानव संपदा पोर्टल पर सेवानिवृत्ति की तिथि 31 मार्च 2025 अंकित होने से उन्होंने अक्टूबर 2024 तक विद्यालय में अध्यापन कार्य किया और 7.26 लाख रुपये वेतन प्राप्त किया। बाद में मामला उजागर होने पर सेवानिवृत्त शिक्षिका ने आठ माह का वेतन मद में प्राप्त धनराशि को राजकीय कोष में जमा किया। प्रकरण में नोटिस तक ही कार्रवाई सिमट गई।

दिशा की बैठक में BJP विधायक ने BSA पर लगाया गंभीर आरोप

दिशा की बैठक में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव व बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद यह मामला उजागर हुआ। बरहज विधायक ने सेवानिवृत्त शिक्षिका को आठ माह तक वेतन दिए जाने के मामले में बीएसए पर गंभीर आरोप लगाए।डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पांडेय, डीआइओएस शिव नारायण सिंह, एएसडीएम अवधेश निगम की कमेटी ने तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की है।

जांच शुरू होने पर छह, सात अन्य टीचरों की रिटायर तिथि में भी गड़बड़ी

दूसरे दिन की जांच में शिक्षिका शशिबाला वर्मा को सेवानिवृत्ति के बाद आठ माह तक वेतन दिए जाने की पुष्टि हुई है।इसके अलावा छह से सात अन्य शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर सेवानिवृत्ति की तिथि में गड़बड़ी मिली है। सीडीओ कार्यालय में वरिष्ठ कोषाधिकारी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे। बीएसए कार्यालय में एएसडीएम अवधेश निगम शाम को अभिलेखों की जानकारी ले रहे थे। जांच कमेटी से जुड़े एएसडीएम अवधेश निगम ने बताया कि अभिलेखों की जांच अभी की जा रही है।

Hindi News / Deoria / बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा… रिटायर होने के आठ माह बाद तक वेतन लेती रही शिक्षिका, खुलासे से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो