scriptदेवरिया में बारात की खुशियां अचानक मातम में बदलीं, पांडाल में युवक की गोली मारकर हत्या…फायरिंग की आवाज सुन मची भगदड़ | Patrika News
देवरिया

देवरिया में बारात की खुशियां अचानक मातम में बदलीं, पांडाल में युवक की गोली मारकर हत्या…फायरिंग की आवाज सुन मची भगदड़

देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरीकरवाता गांव में गुरुवार की रात में शादी समारोह मातम में बदल गया। कुशीनगर जिले से अनिल गिरी के यहां आई बारात में शामिल राजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

देवरियाMay 23, 2025 / 01:13 pm

anoop shukla

देवरिया में खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव के मटकेश्वर राम टोला में गुरुवार की रात कुशीनगर जिले से बारात आई थी। इसी बीच लगभग 11 बजे कुशीनगर से आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की आवाज और जमीन पर तड़पते युवक को देख कर बरातियों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर तेजाब…, संभल में दिल दहला देने वाली घटना

बारात में आए युवक की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के रामपुर झुरियां गांव से खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता के टोला मठकेश्वरराम में अनिल गिरी के घर बरात आई थी। बरात में अहिरौली कुशीनगर का रहने वाला राजन यादव भी आया था। वह पंडाल में भोजन कर रहा था, इसी दौरान पीछे से एक युवक आया और उसे गोली मार दिया। जिससे बरात में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोगों ने बतातबकी घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया।

गोली लगने से घायल युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

गोली मारने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी और युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि खाना खाते समय बरात आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

SP विक्रांत वीर भी पहुंचे, गांव में पुलिस फोर्स तैनात करने का दिए निर्देश

बारात में युवक की हत्या की सूचना पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को हुई तो वह रात में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष को हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

पुरानी रंजिश में हत्या- एसपी

एसपी ने कहा- राजन राजनीति से जुड़ा हुआ था। वही अपने गांव में बीडीसी था। प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था। जांच में पता चला है कि चुनाव के दौरान उसका विपक्षियों से कुछ विवाद हुआ था। आशंका है कि चुनावी रंजिश या व्यापारिक रंजिश के चलते ही राजन की हत्या की गई है।


गोली चलने के बाद बारात में मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाना खाते समय युवक पंडाल में पहुंचा और राजन यादव पर पीछे से गोली चलाई। आसपास बैठे लोगों ने जब युवाओं के हाथ में असलहा देखा तो लोगों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में जिस युवक को गोली लगी वह नीचे गिरकर तड़पने लगा। उसके बाद बरात में भगदड़ मच गई। भागने के दौरान कई लोगों को मामूली चोटे भी आई। इस घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मच है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में बारात की खुशियां अचानक मातम में बदलीं, पांडाल में युवक की गोली मारकर हत्या…फायरिंग की आवाज सुन मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो