scriptब्लास्ट में मिट गया परिवार, 10 शव आएंगे देवास, गुरुवार को एक साथ होगा अंतिम संस्कार | Last rites of 10 workers who died in Banaskantha will be held in Dewas | Patrika News
देवास

ब्लास्ट में मिट गया परिवार, 10 शव आएंगे देवास, गुरुवार को एक साथ होगा अंतिम संस्कार

Dewas News- इंदौर से गुरुवार सुबह शवों को देवास के गांव संदलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। भोपा परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि नेमावर में नर्मदा तट पर सभी मजदूरों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देवासApr 02, 2025 / 04:49 pm

deepak deewan

dewas sandalpur

dewas sandalpur

Dewas News – गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्टरी में बॉयलर फटने से ब्लास्ट में मृत मजदूरों में एमपी के देवास जिले के 10 लोग शामिल हैं। इनमें से संदलपुर के 9 और खातेगांव का 1 मजदूर है। संदलपुर का तो एक परिवार ही बर्बाद हो गया। पटाखा फैक्टरी में मरने वालों के शव गुरुवार को देवास ला जाएंगे। सभी शव बनासकांठा से एंबूलेंस से रवाना कर दिए गए हैं। देवास के पहले इंदौर में भी सभी शवों को रोका जाएगा।
हादसे में संदलपुर के लखन पिता गंगाराम भोपा (24), सुनीता पति लखन भोपा (20), केशरबाई पत्नि गंगाराम भोपा (50), राधा पिता गंगाराम भोपा (11), रुकमा पिता गंगाराम भोपा (8), अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (5), राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30), लाली पति राकेश भोपा (25), किरण पिता राकेश भोपा (5) की मौत हो गई। खातेगांव निवासी पंकज की भी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब


सभी के शव एम्बुलेंस से लाए जा रहे

देवास के मृत मजदूरों के शव अब गुरुवार को उनके गांव संदलपुर लाए जाएंगे। सभी के शव एम्बुलेंस से लाए जा रहे हैं। शव पहुंचने में कुछ देरी हो रही है जिसके चलते सभी मजदूरों के शव बुधवार रात इंदौर के एमवाय अस्पताल की मर्चुरी में रखे जाएंगे।
इंदौर से गुरुवार सुबह शवों को देवास के गांव संदलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। भोपा परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि नेमावर में नर्मदा तट पर सभी मजदूरों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादसे में मारे गए देवास जिले के 10 मजदूरों में से संदलपुर के एक ही परिवार के 6 लोग हैं। परिवार के लखन पिता गंगाराम भोपा, लखन की पत्नी सुनीता, लखन की मां केशरबाई, बहन राधा , रुकमा, भाई अभिषेक की मौत हो गई। ये सभी 4 दिन पहले ही काम के लिए गुजरात गए थे।

हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हेंडल पर लिखा-

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मध्यप्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु एवं गंभीर घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।
हमारी सरकार मृतकों के परिजनों व घायल श्रमिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।

Hindi News / Dewas / ब्लास्ट में मिट गया परिवार, 10 शव आएंगे देवास, गुरुवार को एक साथ होगा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो