scriptएमपी में चपरासी ने बनाया प्लान और कर डाली 32 लाख की लूट | MP NEWS peon made a plan and looted Rs 32 lakh | Patrika News
देवास

एमपी में चपरासी ने बनाया प्लान और कर डाली 32 लाख की लूट

MP NEWS: सहकारी सोसायटी के कर्मचारी से 32 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा एक फरार, चपरासी निकला मास्टरमाइंड..।

देवासMar 30, 2025 / 07:35 pm

Shailendra Sharma

DEWAS
MP NEWS: मध्यप्रदेश के देवास में पुलिस ने बुधवार को टोंकखुर्द थाना इलाके में बुधवार दोपहर को सहकारी सोसायटी के कर्मचारी से 32 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 32 लाख रूपये की लूट की इस वारदात का मास्टरमाइंड उसी सोसायटी का चपरासी निकला है जिसके कर्मचारी के साथ लूट हुई थी।

सोसायटी सचिव से 32 लाख की लूट


पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार 26 मार्च को पीपलरावां इलाके की जमोनिया में स्थित सहकारी सोसायटी के सहायक सचिव मुकेश पटेल किसानों से ऋण वसूली के 32 लाख रुपये लेकर टोंक खुर्द स्थित सहकारी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। तभी रास्ते में बरदू गांव के पास बाइक से आए दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर पैसों से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था।

यह भी पढ़ें

अभी-अभी होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए



चपरासी निकला मास्टरमाइंड


दिनदहाड़े हुई 32 लाख रूपये की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी की और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसमें हेलमेट पहने बदमाश नजर आए। पुलिस ने अब इस वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टरमाइंड जमोनिया सहकारी सोसायटी का ही चपरासी राम कुशवाहा है जिसने पूरी प्लानिंग की थी। राम कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों कुंदन सोलंकी, विष्णु साठिया, रोहित शाह और आमीन शाह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से 21 लाख रूपये बरामद किए गए हैं।

Hindi News / Dewas / एमपी में चपरासी ने बनाया प्लान और कर डाली 32 लाख की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो