सोसायटी सचिव से 32 लाख की लूट
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार 26 मार्च को पीपलरावां इलाके की जमोनिया में स्थित सहकारी सोसायटी के सहायक सचिव मुकेश पटेल किसानों से ऋण वसूली के 32 लाख रुपये लेकर टोंक खुर्द स्थित सहकारी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। तभी रास्ते में बरदू गांव के पास बाइक से आए दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर पैसों से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था।
अभी-अभी होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए
चपरासी निकला मास्टरमाइंड
दिनदहाड़े हुई 32 लाख रूपये की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी की और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसमें हेलमेट पहने बदमाश नजर आए। पुलिस ने अब इस वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टरमाइंड जमोनिया सहकारी सोसायटी का ही चपरासी राम कुशवाहा है जिसने पूरी प्लानिंग की थी। राम कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों कुंदन सोलंकी, विष्णु साठिया, रोहित शाह और आमीन शाह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से 21 लाख रूपये बरामद किए गए हैं।