scriptखिड़की तोड़कर निकली मां, दरवाजा तोड़कर बेटी को बचाया | mp news stepfather raped 10 year old daughter after locking his wife in room | Patrika News
देवास

खिड़की तोड़कर निकली मां, दरवाजा तोड़कर बेटी को बचाया

mp news: बीवी को कमरे में बंद कर 10 साल की बेटी के सौतेले पिता ने किया रेप, दरिंदा गिरफ्तार…।

देवासDec 19, 2024 / 08:45 pm

Shailendra Sharma

dewas
mp news: मध्यप्रदेश के देवास से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सौतेले पिता ने 10 साल की मासूम बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदी है और उस पर पहले भी बहन से रेप करने का आरोप लग चुका है। बेटी को उसकी मां व गांव वालों ने घर का दरवाजा तोड़कर सौतेले पिता से छुड़ाया।
दिलदहला देने वाला मामला देवास जिले के सोनकच्छ थाना इलाके के एक गांव का है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 6 बजे पहले तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वो अपनी 10 साल की बेटी को कमरे में ले गया और वहां उसके साथ हैवानियत की । बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां ने किसी तरह कमरे की खिड़की तोड़ी और बाहर आकर गांव के लोगों से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें

भोपाल में पैथोलॉजी सेंटर के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा, ऐसे पकड़ाया



गांव के लोग जमा हुए और घर का दरवाजा तोड़ा तो आरोपी आपत्तिजनक हालत में था और बेटी रो रही थी। बच्ची को तुरंत सौतेले पिता से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची की मां ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर करीब तीन साल पहले अपनी बहन से रेप का आरोप भी लग चुका है लेकिन तब मामले में समझौता हो गया था।

Hindi News / Dewas / खिड़की तोड़कर निकली मां, दरवाजा तोड़कर बेटी को बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो