जानकारी के मुताबिक, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज दोपहर मुंबई के आज़ाद मैदान में स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुस गए और तोड़फोड़ की। कांग्रेस कार्यालय में घुसने का प्रयास करते समय युवा मोर्चा के सदस्यों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस को उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।
MVA का नागपुर में प्रदर्शन
बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में नागपुर में आज विपक्षी विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। महाविकास आघाड़ी (MVA) के नेताओं ने नीली टोपियां और मफलर लगाकर नागपुर के संविधान चौक से मार्च निकाला। इस दौरान वे ‘बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ नारा लगाते हुए विधान भवन परिसर की सीढ़ियों पर पहुंचे। विपक्षी नेता अमित शाह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस नेता नाना पटोले, नितिन राउत, विजय वडेट्टीवार, भाई जगताप, शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे, सचिन अहीर, वरुण सरदेसाई, भास्कर जाधव और राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार शामिल थे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने आंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’ कांग्रेस का कहना है कि शाह की इस टिप्पणी से संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान हुआ है। कांग्रेस ने अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की है।
हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान निर्माता के जीवित रहते हुए कांग्रेस ने उनका घोर अपमान किया और अब वह वोटबैंक की राजनीति के लिए उनके नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।