पीड़ितों से जाना हाल, खेत में लगाई पंचायत
भारी बारिश के बीच ट्रेक्टर पर बैठकर गांव पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले तो घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को अस्थाई बनाए गए घरों में आदिवासी बहनों ने बड़े प्रेम से भोजन कराया जिसकी शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की। गांव में शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के बीच खेत में बनाए गए पंडाल में पंचायत लगाई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…

‘कुछ अधिकारियों ने गड़बड़ी की छोड़ेगें नहीं’
खेत में लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार संवेदनशील है और आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकारी किसी भी आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों ने ये गड़बड़ी कर अमानवीय कार्य किया है, उन्होंने सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की है उन्हें छोड़ेगें नहीं। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से उन्होंने बात की है आदिवासियों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर भरपाई की जाएगी और तात्कालिक जो सहायता होगी वो दी जाएगी।