script102 मकान हुए जर्जर! छत और छज्जा गिरने से कई लोग हो चुके हैं घायल.. आवास दिलाने की मांग | 102 houses dilapidated! injured collapse roofs balconies | Patrika News
धमतरी

102 मकान हुए जर्जर! छत और छज्जा गिरने से कई लोग हो चुके हैं घायल.. आवास दिलाने की मांग

PM Awas Yojanan: आईएसएचडीपी योजना के बने 102 आवासों बेघर लोगों को निर्धारित दर पर आबंटित किया गया था, जो अब जर्जर हो गए हैं।

धमतरीApr 12, 2025 / 01:49 pm

Shradha Jaiswal

102 मकान हुए जर्जर! छत और छज्जा गिरने से कई लोग हो चुके हैं घायल.. आवास दिलाने की मांग
PM Awas Yojanan: छत्तीसगढ़ के कुरूद केन्द्र सरकार की आईएसएचडीपी योजना के बने 102 आवासों बेघर लोगों को निर्धारित दर पर आबंटित किया गया था, जो अब जर्जर हो गए हैं। खतरे के साए में रह रहे यहां के लोगों ने समाधान योजना के तहत नगर पंचायत में ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फिर से मकान बनवाने की मांग सरकार से की है।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी 11 को.. हितग्राही को मकान किया जाएगा चयन

PM Awas Yojanan: ISHDP योजना के तहत बने 102 मकान हुए जर्जर

ज्ञात हो कि नगर पंचायत कुरुद के वंदे मातरम वार्ड क्रमांक-15 में केन्द्र सरकार की आईएसएचडीपी योजना के तहत 102 मकान बनाया गया था। निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को लेकर उस समय निकाय में पदस्थ कुछ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर और निलम्बन की कार्यवाही हुई थी। तब से सालों तक अधूरा निर्माण कार्य अधूरा था।
बेघर लोगों की परेशानी और पार्टी की हो रही बदनामी को देखते हुए तत्कालीन नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने जैसे-तैसे स्लेब और मरम्मत कार्य कराकर सन 2017 एवं 2018 में इन भवनों को आबंटित कर दिया था, लेकिन निर्माण के शुरुआती दौर में बरती गई लापरवाही का खामियाजा यहां रह रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है।

PM आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मांग

दीवारों में मोटी दरार आ गई है, छत और छज्जा गिरने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। संतोष प्रजापति, इमरान खान पूनम जगवानी, सरिता तिवारी देवेंद्र सारथी आदि ने बताया कि मकानों की स्थिति बहुत ही खस्ताहाल है। छत और छज्जा गिरने से अब तक कई लोग जख्मी हो चुके हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जर्जर भवन में निवास करने से खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में नपं अध्यक्ष और पार्षदों को भी इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।अब फिर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाने पहुंचे हैं। पार्षद पति प्रमोद साहू ने कहा कि वार्डवासियों की मांग जायज है। अटल आवास सच में जर्जर हो चुका है, इसमें ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। परिषद के माध्यम से उनकी मांग पूरा करने का प्रयास करेंगे।

Hindi News / Dhamtari / 102 मकान हुए जर्जर! छत और छज्जा गिरने से कई लोग हो चुके हैं घायल.. आवास दिलाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो