script5वीं-8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित! पांचवीं कक्षा के 99.58% और आठवीं के 98.06% बच्चे सफल.. | 5th-8th exam results declared! Board Exam 2025 | Patrika News
धमतरी

5वीं-8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित! पांचवीं कक्षा के 99.58% और आठवीं के 98.06% बच्चे सफल..

CG 5th-8th Board Exam 2025: धमतरी जिले में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए घोषित परीक्षा परिणामों में पांचवीं कक्षा में जिले में 99.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

धमतरीMay 01, 2025 / 02:05 pm

Shradha Jaiswal

5वीं-8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित! पांचवीं कक्षा के 99.58% और आठवीं के 98.06% बच्चे सफल..
5th-8th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कक्षा पांचवीं तथा आठवीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए घोषित परीक्षा परिणामों में पांचवीं कक्षा में जिले में 99.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 98.06 प्रतिशत रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

5th-8th Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में इस जिले का रहा शानदार प्रदर्शन, 5वीं में 99.84% और 8वीं में 99.59 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

5th-8th Board Exam 2025: 5वीं-8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आगे भी मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करने और जीवन में सफल होने की आशा की है। जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। शिक्षा सत्र 2024-25 के दौरान जिले में पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 11321 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 11274 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 47 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। कक्षा पांचवीं में नगरी ब्लाक का रिजल्ट जिले में सबसे अच्छा रहा है। नगरी ब्लाक में पांचवीं की परीक्षा में शामिल 2831 में से 2825 विद्यार्थी पास हुए हैं।
नगरी ब्लाक का पांचवीं कक्षा का रिजल्ट 99.78 प्रतिशत रहा है। दूसरे स्थान पर मगरलोड ब्लाक का रिजल्ट 99.67 प्रतिशत रहा। मगरलोड में 1844 विद्यार्थी पांचवीं की परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 1838 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। कुरूद ब्लाक का कक्षा पांचवीं का रिजल्ट 99.50 प्रतिशत रहा। यहां परीक्षा में शामिल 3257 विद्यार्थियों में से 3241 विद्यार्थी पास हुए हैं। धमतरी ब्लाक में 3389 विद्यार्थियों में से 3370 विद्यार्थी पास हुए हैं। कक्षा पांचवीं में धमतरी ब्लाक का रिजल्ट 99.43 प्रतिशत रहा।

दोनों परीक्षाओं में नगरी ब्लाक अव्वल

कक्षा आठवीं के रिजल्ट में भी नगरी ब्लाक जिले में अव्वल रहा है। यहां 99.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा आठवीं की परीक्षा में नगरी ब्लाक में कुल 2686 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2663 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 23 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में आए हैं। दूसरे स्थान पर 98.05 प्रतिशत सफलता के साथ कुरूद ब्लाक रहा।
कुरूद ब्लाक में 3498 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 3430 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 68 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। मगरलोड ब्लक का कक्षा आठवीं का रिजल्ट 97.80 प्रतिशत रहा है। मरगलोड में कक्षा आठवीं की परीक्षा में शामिल 2044 विद्यार्थियों में से 1999 विद्यार्थी उत्तीर्ण और 45 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में आए हैं। धमतरी ब्लाक में कक्षा आठवीं में विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 97.46 रहा है। धमतरी ब्लाक में 3821 विद्यार्थियों में से 3724 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा में पास हुए हैं, 97 विद्यार्थियों की पूरक श्रेणी आई है।

Hindi News / Dhamtari / 5वीं-8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित! पांचवीं कक्षा के 99.58% और आठवीं के 98.06% बच्चे सफल..

ट्रेंडिंग वीडियो