scriptRTE Admission 2025: 3 स्कूलों का पंजीयन और 1191 आवेदन रद्द, 5 मई को निकलेगी RTE की लॉटरी | Application cancelled, RTE lottery on 5 May | Patrika News
धमतरी

RTE Admission 2025: 3 स्कूलों का पंजीयन और 1191 आवेदन रद्द, 5 मई को निकलेगी RTE की लॉटरी

RTE Admission 2025: धमतरी जिले में आरटीई में पहले चरण में प्रवेश के लिए 1066 सीटों के विरूद्ध शिक्षा विभाग को 3449 अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है।

धमतरीMay 02, 2025 / 01:58 pm

Shradha Jaiswal

RTE Admission 2025: 3 स्कूलों का पंजीयन और 1191 आवेदन रद्द, 5 मई को निकलेगी RTE की लॉटरी
RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आरटीई में पहले चरण में प्रवेश के लिए 1066 सीटों के विरूद्ध शिक्षा विभाग को 3449 अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। स्क्रूटनी के बाद 1191 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। 5 मई को लॉटरी निकालकर चयनित बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इधर आवेदन रद्द होने से पालकों की चिंता बढ़ गई है। अब दूसरे चरण में पालकों को पुन: आवेदन करना होगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

RTE Admission 2025: निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज, इस वेबसाइट में देखें Details..

RTE Admission 2025: जिलेभर से 3449 आवेदन आए

बीपीएल श्रेणी के पात्रता रखने वाले पालकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन की ओर से आरटीई योजना शुरू की गई है। इसके तहत पंजीकृत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट इनके लिए आरक्षित किया गया है। वर्ष-2024-25 में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए कुल 191 निजी स्कूलों ने अपना पंजीयन कराया है।
जांच के बाद 3 स्कूलों का पंजीयन रद्द हो गया है। अब 188 स्कूलों में ही बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। पहले चरण में 3449 आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदनों की जांच-पड़ताल की जिम्मेदारी जिले के 63 नोडल अधिकारियों को दी गई थी। स्क्रूटनी के दौरान 15 आवेदन मिलता-जुलता रहा। स्कूलों द्वारा 1191 आवेदनों को रद्द किया गया है। वहीं 2173 आवेदनों को स्वीकृति मिली है। लॉटरी निकलने के बाद चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी।

स्क्रूटनी में 67 आवेदन मिले अपूर्ण

इधर स्क्रूटनी के दौरान आरटीई प्रवेश के लिए किए गए आवेदन रद्द होने से पालकों को मायूस होना पड़ा है। पालक महेश मरकाम, दीनानाथ साहू, पूरण सोनकर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सीटों की संया में कमी कर दी गई है। आवेदन रद्द होने से कई छात्रों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
ऐसे में पालकों में मायूसी छा गई है। उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन होने से आवेदन करने में परेशानी हुई। आवेदन जमा करते समय भी नोडल अधिकारियों से आवेदन जांच कराया गया था। इसके बाद भी आवेदन रद्द होना समझ से परे हैं। स्क्रूटनी में 67 आवेदन अपूर्ण भरे गए थे।
आरटीई में प्रवेश के लिए करीब 3449 आवेदन प्राप्त हुए है। स्क्रूटनी का काम समय पर पूरा कर लिया गया है। उच्च कार्यालय की ओर से जल्द ही चयन सूची जारी की जाएगी। टीआर जगदल्ले, डीईओ

20 जून से द्वितीय चरण के लिए आवेदन

दूसरे चरण में पालक 20 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 1 जुलाई से 8 जुलाई तक नोडल अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच पड़ताल की जाएगी। इसके बाद 14 जुलाई और 15 जुलाई को लॉटरी एवं आबंटन का कार्य किया जाएगा। 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चयनित बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Hindi News / Dhamtari / RTE Admission 2025: 3 स्कूलों का पंजीयन और 1191 आवेदन रद्द, 5 मई को निकलेगी RTE की लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो