CG Alert: खाद्य पदार्थ, निरीक्षक जांच में ही नहीं निकल रहे
CG Alert: बता दें कि विभाग ने दो खाद्य निरीक्षक है। दोनों ने अपने-अपने एरिया बांट लिए। मगरलोड-नगरी को एक निरीक्षक और कुरुद, धमतरी, भखारा को एक अन्य निरीक्षक सम्हाल रहे। जिलास्तर के फूड सेफ्टी अधिकारी का पोस्ट दो साल से खाली है। ऐसे में प्रभारी अधिकारी के रूप में धमतरी एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है।
खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की अनदेखी से लोगों को
एक्सपायरी खाद्य सामाग्रियों का सेवन करना पड़ रहा है। अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। टारगेट पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे किराना दुकान, गुमटी, हॉटलों पर कार्रवाई कर रहे। धमतरी शहरी क्षेत्र में धड़ल्ले से स्तरहीन खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है। ऐसे में विभाग की कार्रवाई और कार्यशैली पर उंगली उठ रही है।
अमानक खाद्य पदार्थ की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। यदि ऐसा कोई मामला आता है तो संबंधित सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं। पवन प्रेमी, एसडीएम व प्रभारी फूड सेफ्टी अधिकारी धमतरी
पानी पाउच में भी बैच नंबर नहीं
शहरी क्षेत्र में 4 से 5 पानी प्लांट लगे हैं। बॉटल के अलावा ये पानी पाउच के रूप में भी
प्रोडक्ट चला रहे। पानी पाउच व बॉटल में बैच नंबर सहित एक्सपायरी डेट, मैनुफैक्चरिंग डेट अंकित किए बिना शीतल पेय के रूप में इनकी बिक्री हो रही है। कहीं-कहीं बिना फिल्टर के पानी बेची जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी यहां जांच में भी नहीं जा रहे। पूर्व में भी कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस 1
मंगलवार को गणेश चौक स्थित किराना दुकान से ग्राहक ने 5स्टार चाकलेट खरीदी। इस चाकलेट के रैपर में एक्सपायरी डेट नवंबर-2024 थी। ग्राहक जल्दबाजी में एक्सपायरी नहीं देखा। घर जाने के बाद घर के दूसरे सदस्य ने एक्सपायरी देखी और तत्काल इसकी शिकायत संचालक से की।
केस 2
इतवारी बाजार स्थित किराना दुकान से एक महिला ने कुरकुरे पैकेट खरीदा। पैकेट में एक्सपायरी डेट नहीं थे। महिला ने तत्काल दुकानदार से शिकायत कर कुरकुरे पैकेट वापस किया और रूपए वापस मांगा।